विश्व एड्स जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज, देहरादून की एन.एस.एस. इकाई द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून ब्रांच के सहयोग से एक दिवसीय शिविर /सेमिनार का आयोजन किया गया


(विश्व एड्स जागरूकता दिवस)
1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज, देहरादून की एन.एस.एस. इकाई द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून ब्रांच के सहयोग से एक दिवसीय शिविर /सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के छेत्रीय निदेशक एवं रसायन विभाग के प्रोफेसर सन्दीप नेगी द्वारा किया गया तथा उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की ।इस एक दिवसीय सेमिनार में रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून ब्रांच के चेयरमैन डॉ. एम एस अंसारी तथा एड्स कंट्रोल सोसाइटी देहरादून से श्रीमती रेनू कुकरेजा काउन्सलर एचआईवी कार्यक्रम ज़िला अस्पताल रायपुर देहरादून ने अपने व्याख्यान में एड्स से संबंधित जानकारियां देते हुए स्वयंसेवियों को एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।। श्रीमती पद्मिनी मल्होत्रा सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी ने अपने व्याख्यान में वर्ष 2015 से 2022 तक का एड्स संक्रमित महिलाओं और पुरुषों का आंकड़ा पूरे देश और उत्तराखंड के संदर्भ में बताते हुए साझा किया कि जागरूकता कार्यक्रमों की वजह से एचआईवी संक्रमित आंकड़े हर वर्ष कम होते जा रहे है। उन्होंने स्वमसेवियों को रेड रिबन का महत्व बताते हुए 2023 के विश्व एड्स दिवस की थीम “लैट कम्यूनिटी लीड” पर भी प्रकाश डाला। व्याख्यान के बाद स्वयंसेवियों से प्रश्न भी पूछे गये, जिसमे आयुष्मान घिल्डियाल, गौरी गोदियाल, महज़बीन एवम् अर्थ शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय ने समाज में एड्स के जागरूकता के लिए रेड रिबन क्लब भी बनाया गया । वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह राणा ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विवेक कुमार एवम् श्रीमती अनीता मनोड़ी ध्यानी के साथ-साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून से डॉ.एम एस अंसारी,श्री सुभाष सिंह चौहान ,श्रीमती कल्पना बिष्ट ,श्रीमती पद्मिनी मल्होत्रा ,श्रीमती पुष्पा भल्ला ,श्री योगेश अग्रवाल तथा श्री इशरत हबीब तथा महाविद्यालय से प्रो.सुमंगल नेगी, प्रो.राकेश ढोंडियाल,प्रो.हरीश जोशी,प्रो.संजय कुमार पड़लिया, प्रो.अनुभव प्रताप सिंह प्रो सुमंगल नेगी, डॉ अनुराधा वर्मा,डॉ अनिता मलियान, डॉ महेश कुमार ,डॉ अरविंद नौटियाल, तथा एनएसएस कर्मी श्री संदीप जोशी ,श्री जितेन्द्र कुमार और श्री सुखविंदर रावत आदि उपस्थित रहे।