आज का दिन महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के लिए गर्व का दिन रहा।इस दिन हमारी संस्था की एक शाखा का शुभारंभ माननीय श्रीमती अनिता मंमगाई जी द्वारा किया गया जो वर्तमान में नगर निगम ऋषिकेश में मेयर के पद में है। महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की शाखा तपोवन ऋषिकेश में ओम शांति शांति कैफे में खुली ।जिसकी शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुसाईं जी है। हमें आप सब को यह बताते हुए खुशी हो रही है। की ऋषिकेश की शाखा में स्थानीय बहिनों ने महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण की साथ में विदेशी बहनों ने फार्म भर कर संस्था की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ मांगल गीतों से किया गया। जिसमें ट्रस्ट की बहनों ने पारंपरिक मांगल व गढ़वाली गानों पर धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । पहाड़ी पारंपरिक सांस्कृतिक प्रोग्राम को विदेशो से आए मेहमानों ने भी खूब सराया, सभी लोग विक्रम के अंतिम समय तक गढ़वाली गानों में खुब झुमती रहे। हमारे गढ़वाल की संस्कृति, “महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट” का मुख्य कार्यालय देहरादून कारगी क्षेत्र में स्थित है।
तपोवन शाखा के शुभारंभ के अवसर में पहंची माननीय मेयर श्रीमती अनिता मंमगाई जी उपस्थित सभी बहनों के समक्ष अपने जीवन के कुछ पल याद किए। और अपने गांव से मेयर बनने तक का सफर के बारे में जानकारी दी। हम समस्त मातृशक्तियो द्वारा मेयर साहिबा जी का बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए ऋषिकेश परिक्षेत्र की शाखा अध्यक्ष सुनीता जी द्वारा मेयर जी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय मेयर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। माननीय मेयर श्रीमती अनीता मंमगाई जी द्वारा शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुसाईं जी, श्रीमती रेनू रौतेला अध्यक्ष महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हर समय महिलाओं को आगे बढ़ाने का पुरा प्रयास करती हैं और करते रहेंगे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति व उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का हमारी संस्था की बहनों द्वारा हार्दिक अभिनन्दन और धन्यवाद जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर हमारे कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।देहरादून से जो बहनें तपोवन ऋषिकेश की शाखा के उद्घाटन समारोह में
अध्यक्ष। श्रीमती रेनू रौतेला जी
कोषाध्यक्ष। श्रीमती रजनी तड़ियाल जी
मिडिया प्रभारी श्रीमती मीरा लिंगवाल जी,आरती राणा,सुषमा बिजलवान,
शालिनी राणा, अनुराधा भान, कुसुम नौटियाल, देवेश्वरी, कपिला सकलानी, मंजू सकलानी, रजनी नेगी प्रिया सकलानी आदि उपस्थित रहे।