भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा देहरादून के बहुउद्देशीय कीड़ा भवन परेड ग्राउंड में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदरणीय आदित्य कोठारी एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जोगेंद्र सिंह पुंडीर तथा कार्यालय सचिव श्रीमान कस्तूरभानंद जोशी जी ने किया एवं समापन सत्र में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृषि एवं उद्यान मंत्री आदरणीय गणेश जोशी जी के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रदेश के प्रत्येक जनपद से 18 टीमों ने भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड प्रदेश में भी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जोगेंद्र सिंह पुंडीर जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के 270 मंडलों में इसका आयोजन किया गया। तथा प्रत्येक जनपद की विजेता टीमों के द्वारा देहरादून में भाग लिया गया। देहरादून में पहला मैच अल्मोड़ा जनपद एवं चमोली जनपद के बीच खेला गया। तथा फाइनल मैच देहरादून ग्रामीण तथा रुद्रपुर के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ग्रामीण की टीम विजेता रही। विजेता टीम एव उपविजेता टीम को माननीय मंत्री श्रीमान गणेश जोशी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्रीमान जोगिंदर सिंह पुंडीर जी के द्वारा ट्रॉफी तथा मेडल दिए गए। सभी जनपदों के खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र दिए गए। माननीय मंत्री जी एवं प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री महेंद्र चौहान जी योगेश जी उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा जी संदीप जी प्रदेश मीडिया प्रभारी जगमोहन चंद जी कपिल मुनि जी विकास शर्मा जी नरेश हुड़िया जी विजय सिंह जी जेएस वेदी जी एवं सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जगमोहन चंद
मीडिया प्रभारी
किसान मोर्चा