दीनदयाल पार्क वा भाप से चलने वाले रोड रोलर का सौंदरीकरण कर मेयर ने किया लोकार्पण।
यह भाप से चलने वाला रोड रोलर सन 1926 निर्मित है जॉन रोलर लिमिटेड कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया था ।देहरादून नगर पालिका के लिए एक ब्रिटिश अधिकारी ने यह
भाप से चलने वाला रोलर उस समय मंगवाया था। आजादी के बाद भी यह रोड रोलर पूरी तरह काम करता था। लेकिन रख रखाव के अभाव के कारण जंग खाने लगा ।1989 में जिस समय तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष दीनानाथ सलूजा थे उस समय इस रोलर को कबाड़ियों को दे दिया गया था। किंतु उस समय नगर पालिका के सभासद पी डब्ल्यू डी कमेटी के अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं कुछ सभासदों के विरोध के कारण यह कबाड में नहीं बेचा जा सका जा सका। अतः अथक प्रयास के बाद इस रोड रोलर को गांधी रोड स्थित तिकोने पर क्रेन से उठाकर स्थापित किया गया ।लेकिन रंग रोगन के अभाव में और रखरखाव के अभाव में जब इसका सर्वनाश हो गया तो, नगर निगम के सम्मानित मेयर सुनील उनियाल गामा से क्षेत्र के दुकानदारों ने अशोक वर्मा के साथ जाकर इसके सौंदर्यकरण किए जाने की मांग की। जिसके तहत नगर निगम द्वारा दीनदयाल पार्क के सौंदर्य करण के साथ ही रोड रोलर का सौंदर्य करण किया गया। आरटीओ से रोलर का उसे समय नंबर यू पी 1903 आवंटित किया गया।
आज दीनदयाल पार्क के साथ ही रोड रोलर के किए गए सौंदर्य करने कार्य का मेयर सुनील उनियाल गाम ने नगर निगम अधिकारियों एवं व्यापारियों की उपस्थिति में विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे अशोक वर्मा ने इस कार्य के लिए मेयर सुनील उनियाल्गामा का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सन 1989 के सभासद रहे श्यामसुंदर उपाध्याय एवं रेड क्रॉस के मोहन खत्री जी को अद्भुत सेवाएं देने के लिए मेयर द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने माला पहना कर मेयर का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस अवसर पर अपने उद्बबोधन में कहा कि उन्होंने कह बिना किसी भेदभाव के प्रयासकर कर शहर को अपनी सेवाएं प्रदान की और जो बेहतर से बेहतर शहर वासियों के लिए कर सकते थे उन्होंने पूरी शक्ति के साथ वह प्रयास किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी मेयर की प्रशंसा की और कहा मृदु और सरल स्वभाव के व्यक्ति है । इन्होंने यथा शक्ति शहर के लिए काम किया।
इस अवसर पर, सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजयवर्धन डिँरियाल, दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसन, आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ,केशव ऊनियाल, राजेश ,पानथरी, पूर्व पार्षद अनूप कपूर जसपाल खंडूजा, ज्योति नरूला, सुशील अग्रवाल,शिवा वर्मा, अभिषेक वर्मा, शेखर फुलेरा, जसपाल छाबड़ा ,बैजनाथ, टोनी पलटा रोहित बहल, हरीश विरमानी टीटू ,राजेंद्र, राम कपूर, संजय कला, मुकेश शर्मा, कपिल नथनी, एम के जोशी , केवल कुमार, जगदीश राणा रूपेश कोल्हान शाहिद अनेक लोगों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राज्य आंदोलनकारी मँच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने किया थे।