वीरों देवों की भूमि है उत्तराखण्ड – जोशी


देहरादून…..: हर वर्ष की भांति राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर शहीद गिरीश भद्री चौक में राज्य निर्माण में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारी जो शहीद हो गए उनको श्रद्धांजलि दी गई । शहीद गिरीश भद्री सेवा समिति के सनयोजक् पुर्व् पारसद ललित् भद्री ने कहा कि शहिदो के बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा ।राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष को उनके सपनों का 23 साल के युवा उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है । कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा कि देवों वीरों की भूमि है जो नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है यहां जड़ी बूटी आध्यात्म पहचान है हमें इसकी पहचान बरकरार रख कर देवभूमि की संस्कृति को बनाए रखने की चुनोती है ।
उन्होंने कहा कि तैईस वर्षीय युवा प्रदेश को संवारने कि जिम्मेवारी हम सबकी है ।राज्य स्थापना दिवस पर हमें राज्य की तरक्की खुशहाली का संकल्प लेना होगा और शहीदों राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने की और अग्रसर होना होगा । उन्होंने कहा कि राज्य आज मूल उद्देश्यों से भटकता जा रहा और अपनी पहचान खोता जा रहा है । आज साजिश के तहत कुछ लोग निज हित को देवभूमि की संस्कृति को नुकसान पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे राज्य को बचाना होगा । उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षों बलिदान देकर राज्य मिला ।राज्य निर्माण की मूल भावना स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जिससे पलायन रुके पर कार्य करने की आवश्यकता है और भटकाव की स्थिति से बचा कर प्रगतिशील राज्य की परिकल्पना को साकार कर देवभूमि की संस्कृति को फलीभूत करना होगा ।
श्रद्धांजलि देने वालों मे नवीन रमोला बिरेंद्र पँवार दिगंबर भद्री गिरिराज उनियाल अनिल् जोशो प्रशांत कुमार संदीप ठाकुर दीपक सलमान सागर रवि सिंह भल्ला रोहित मोहित आदि थे