आत्मचिंतन का समय क्या खोया क्या पाया राज्य निर्माण के बाद – जोशी


देहरादून….. चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाए दी । उन्होंने कहा कि तैईस वर्षीय युवा प्रदेश को संवारने कि जिम्मेवारी हम सबकी है ।राज्य स्थापना दिवस पर हमें राज्य की तरक्की खुशहाली का संकल्प लेना होगा और शहीदों राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने की और अग्रसर होना होगा । उन्होंने कहा कि राज्य आज मूल उद्देश्यों से भटकता जा रहा और अपनी पहचान खोता जा रहा है । आज साजिश के तहत कुछ लोग निज हित को देवभूमि की संस्कृति को नुकसान पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे राज्य को बचाना होगा । उन्होंने कहा कि लंबे संघर्षों बलिदान देकर राज्य मिला ।राज्य निर्माण की मूल भावना स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जिससे पलायन रुके पर कार्य करने की आवश्यकता है और भटकाव की स्थिति से बचा कर प्रगतिशील राज्य की परिकल्पना को साकार कर देवभूमि की संस्कृति को फलीभूत करना होगा ।