राज्य निर्माण के बाद संवारने को संघर्ष करना होगा – विपुल नौटियाल


देहरादून……. उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो के सम्मान में कोला गढ़ में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल ने सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद को धन्यवाद किया जिसके कार्यक्रम में 1994 के कार्यक्रम के दशक की उन मात्र शक्तियों से पुनः मिलाया जिनको की राज्य आंदोलन के दौरान निस्वार्थ रूप से सड़कों पर संघर्ष करते हुए देखा था आज उनकी वयो वृद्ध अवस्था को देखते हुए उनको नमन करता हूं तथा कार्यक्रम के आयोजन विपुल नौटियाल को धन्यवाद देता हूं तथा सभा को संबोधित करते हुए आदित्य चौहान जी ने प्रदेश मंत्री भाजपा ने उपस्थित मातृशक्ति को प्रणाम किया और आश्वासन दिया कि उनके हर संघर्ष के क्षण में वह उनके साथ सहयोग व सहभागिता निभाएंगे सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सत्या पोखरियाल जी ने कहा कि आज हमारे साथ राज्य संघर्ष के दौरान कार्य करने वाली अधिकांश महिलाएं 80 वर्ष से अधिक आयु की हो चुकी है और आज इस कार्यक्रम में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा आंदोलन के दौरान यादें ताजा हुई तथा सभा को संबोधित करते हुए श्री नवनीत गुसाई संरक्षक ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी जो चिन्हिकरण की प्रक्रिया से छूटे हैं हम सब उन राज्य आंदोलनकारी के चिन्हीकरण करने का प्रयासरत हमेशा रहेंगे सभा को संबोधित करते हुए जगदीश चौहान ने कहा किउत्तराखंड आंदोलन अपने आप में एक ऐतिहासिक आंदोलन है जिसमें हमारे आंदोलनकारी ने कभी भी अपनी मर्यादा नहीं लानगी कार्यक्रम के आयोजन के विपुल नौटियाल अध्यक्ष ने कहा कि अब हमें एक बार पुनः जिस प्रकार हमने राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी अब राज्य बचाने की लड़ाई लड़नी होगी तथा श्री सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर से आंदोलनकारी को सड़कों पर अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होना होगा सभा में मुख्य रूप से सागर गुरुग सुरेंद्र तड़ियल पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरादून व प्रमिला राठौर एडवोकेट संतोष छेत्री चंद्रा सुंदरियाल दीपा काडा कोटी जूना छेत्री पुष्प लता एडवोकेट राजदुलारी एडवोकेट पार्वती बिष्ट बचौला देवी उषा नौटियाल कुसुम नौटियाल अंजना नौटियाल शालिनी नौटियाल पुष्पा भट्टराई अनीता छेत्री अनिल उनियाल मनोज राणा मनोज रावत वेदांत नौटियाल शिवकुमार अग्रवाल पूर्व प्रधान सुरेश पुंडीर पूर्व प्रधान सनावर अली धर्मानंद भट्ट व अनुराग भट्ट प्रभात डंडरियाल सुमित थापा गणेश डंगवाल आदि उपस्थित रहे ।