पुरानी पैंशन का लाभ दिए जाने का अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने किया स्वागत


उतराखण्ड में, 2005 से पूर्व विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात नियुक्ति पाने वाले शिक्षक साथी एवं शिक्षिका बहनों को पुरानी पैंशन का लाभ दिए जाने का अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने स्वागत किया है । इस निर्णय से हमारे शिक्षक साथी एवं शिक्षिका बहनें बहुत उत्साहित हैं। महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि 2004 के बाद नियुक्ति पाने वाले समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को पुरानी पैंशन का लाभ दिया जाये। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंत्री सैनसिंह नेगी ने कहा कि 5 नवंबर 2023 को श्रीनगर गढ़वाल में पुरानी पैंशन बहाली के लिए आंदोलन होने जा रहा है, जिसमें, उतराखण्ड के समस्त शिक्षक साथी एवं शिक्षिका बहनें बढ़ चढ़कर भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि जब माननीय विधायक एवं माननीय सांसद पैंशन का लाभ ले सकते हैं तो शिक्षक कर्मचारियों को भी पुरानी पैंशन का लाभ मिलना चाहिए। 2004 से पूर्व जिस तरह शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलता था उसी तरह 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन 2004 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई जिससे शिक्षक कर्मचारियों में निराशा छाई हुई है। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आवाहन किया कि 5 नवंबर को श्रीनगर गढ़वाल में आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें, हमारा पूर्ण रूप से इस आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग रहेगा।
विभिन्न कर्मचारियों, शिक्षक संगठनों तथा अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से करवा चौथ पर महिलाओं हेतु अवकाश की मांग की गई थी जिस पर शासन द्वारा आज अवकाश का शासनादेश जारी कर दिया गया है संगठन इस हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता है।
सुभाष चौहान
महामंत्री अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ।