दशम् जिलास्तरीय मिनी क्रीडा एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता जनपद देहरादून

दशम् जिलास्तरीय मिनी क्रीडा एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता जनपद देहरादून के सफलतापूर्वक समापन पर मै मेजबान विकास खंड डोईवाला की समस्त आयोजन समिति का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ साथ ही जिला क्रीडा समन्वयक लेखराज तोमर जी,ब्लाक क्रीडा समन्वयक राजकुमार पाल जी एंव शिक्षक संघो के पदाधिकारीगण जिनके सहयोग से यह प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई सभी को बहुत बहुत साधुवाद देता हूँ। साथियों इन प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने मे मै मैदान के उन वीरों का जो तेज धूप मे लगातार खेल कराते रहे एंव लेखा के कलमवीर जो निरंतर अपने कार्य मे लगे रहे सभी का विशेष आभार, धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
इन खेलों मे मैदान से बाहर मंच के पीछे रहकर भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली भोजन समिति के समस्त सदस्यो को ह्रदय की गहराईयों से नमन करता हूँ। हमारे बीच मे संरक्षक के रूप मे जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर जी , अभिभावक के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत जी के प्रत्येक दिन उपस्थित रहने पर जनपद के तमाम शिक्षकों की और से भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ।
हमारे बीच के शिक्षक साथी शंशाक शर्मा जी के सेवाभाव की जितनी भी प्रशंसा करू कम होगी।
अंत मे जनपद के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एंव प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को बधाई के साथ प्रदेश स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताओं के लिए अग्रिम शुभकामनाएं
उमेश सिंह चौहान
जिलाध्यक्ष
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद देहरादून।सफलतापूर्वक जिला क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए विभागीय अधिकारियो के साथ साथ संगठनो पदाधिकारियो /खेल प्रेमियो का सहयोग रहा वही जूनियर हा. स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष आदरणीय उमेश चौहान द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास से संपन्न हुई क्रीडा प्रतियोगिता के लिए जितनी भी तारीफ कीजिए कम ही है।सफल आयोजन के लिए चौहान सहित उनकी पूरी टीम को अखिल भारतीय जूनियर शिक्षक संघ की ओर से बहुत बहुत बधाई एव हार्दिक धन्यावाद। सुभाष चौहान राष्ट्रीय महामंत्री एव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष।