उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा मे मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन के राष्टीय अध्यक्ष सचिन जैन ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि
असधरमई और गौंतरा गांव के बीच स्कूल वैन और स्कूल बस आमने-सामने से टकराने हुए हादसे में वैन सवार चार छात्र-छात्राओं समेत पांच लोगों की मौत होने पर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संगठन के सभी सदस्य उनके साथ खड़े हैं और घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना करी और प्रशासन से मांग की है कि इस हादसे का जो व्यक्ति जिम्मेदार हो उसको सख्त कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसे हादसे पुनः दोहराया ना जाएं इसकी भी कड़ी जांच होनी चाहिए,
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि उत्तराखंड भी हमारा एजुकेशन हब है यहां भी बहुत सी स्कूल वैन और बसें चल रही हैं उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी से निवेदन किया की कि प्रदेश मे जितनी भी स्कूल बसें और वैन चल रही है इनकी भी जांच होनी चाहिए कि यह सरकार द्वारा निर्धारित कानून का पालन कर रहे हैं कि नहीं जिससे ऐसे भीषण हादसे की दोबारा कहीं भी पुनरावृत्ति ना जा सके.
यह केवल काग़ज़ी कार्यवाही बन के न रह जाए स्कूल बस को प्रणीत परमिट देते समय गहन प्रक्रिया का पालन होना सुनिश्चित करे ताकि ऐसी दुर्घटना की रोकथाम हो सके.. यह केवल काग़ज़ी कार्यवाही बन के न रह जाए.