राजपुर में श्री राम राज्याभिषेक के साथ ही सम्पन्न हुआ श्री रामलीला महोत्सव- 2023
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर द्वारा आयोजित अयोधया में श्री राम राज्याभिषेक के भव्य मंचन के साथ ही सम्पन्न हो। इस अवसर पर श्री रामलीला महोत्सव में रामराज्य के प्रति लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न तथा हनुमान की परिकल्पना के साथ ही ” देखेंगे राम राज,आज धन्यभाग है,हंस हंस के दान लेगे वो जिनका दिमाग है। मधुर गीत पर लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न और हनुमान ने गीत संगीत के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात गुरु वशिष्ठ के निर्देश पर समारोह पूर्वक श्री राम सीता का राज्याभिषेक संपन्न हुआ। अति प्रसन्न होकर माता सीता ने एक फूल माला हनुमान को भेंट की, हनुमान ने फूलमाला को तोड़ कर देखा उसमें कहीं भी राम नाम अंकित नहीं था, ऐसी स्थिति में हनुमान ने अपना सीना फाड़ कर दिखाया जिसमें श्रीराम और सीता दोनों विराजमान थे,श्री राम राज्याभिषेक पर गगन से भी देवताओं ने पुष्प वर्षा की। श्री रामराज्याभिषेक की लीला में अतिथियों में पदमश्री डॉ बी के एस संजय, पुष्पक ज्योति जी ( IPS) समाजसेवी मोहन खत्री, विजय स्नेही,NIEPVD के डायरेक्टर मनीष कुमार वर्मा , रोशन राणा, सुरेन्द्र गुप्ता,प्रीति सेठी, मैक्स के डा० रवि, Hydle के इं विशाल राणा , अशोक ठाकुर तथा श्री संजय गरगद आदि ने उपस्थित होकर 74 वे श्री रामलीला महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी आयोजकों को बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर वर्ष 2024 में 75 वे श्री रामलीला महोत्सव के आयोजक को हीरक जयंती के रुप में आयोजित करने की प्रस्ताव भी पारित किया गया। तथा 75वे आयोजन को और अधिक मनमोहक स्वरुप में आयोजित करने हेतु संरक्षक श्री विजय कुमार जैन की अध्यक्षता में निम्नानुसार कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ :- संरक्षक -श्री विजय कुमार जैन श्री जय भगवान साहू श्री राकेश चालगा प्रधान योगेश अग्रवाल उपप्रधान, शिवदत्त अग्रवाल, संजीव कुमार गर्ग
कोषाध्यक्ष:- नरेन्द्र अग्रवाल उप कोषाध्यक्ष:- श्रवण कुमार अग्रवाल डायरेक्टर :- शिवदत्त अग्रवाल चरण सिंह योगेश अग्रवाल आडिटर -ब्रह्मप्रकाश वेदवाल शोभायात्रा यात्रा संयोजकगण:- श्री काका जी श्री मोहित अग्रवाल श्री अमन अग्रवाल श्री विभू वेदवाल श्री करण कन्नौजिया श्री अमन कन्नौजिया श्री विनय शर्मा। विशेष सहयोगी:- १-श्रीमती उर्मिला थापा, पार्षद २- श्री सचिन क्षेत्र
३-श्री अजय गोयल जी