मेरी लंका से फौरन निकल जा अभी,देर की तो बस बरमला हो गया, कुलद्रोही तू मुझको दिखा ना शक्ल,मेरा दुश्मन तूअब बरमला हो गया -रावण राजपुर, देहरादून- श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा आयोजित 74 वे श्री रामलीला महोत्सव में आज रावणके अनुज विभीषण द्वारा सीता को सम्मानपूर्वक वापस लौटा कर भयंकर युद्ध को रोकने के प्रस्ताव पर रावण भडक गया, और क्रोध में विभीषण को दुत्कार कर लात मारकर लंका से बाहर कर दिया। हताश निराश और दुखी विभीषण द्वारा अंत्यंत दुखी होकर प्रभु श्री राम की शरण में जा पहुंचे। जहां हनुमान द्वारा विभीषण को पहचान कर प्रभु श्री राम से मिलवाकर विभीषण के कष्टों का निवारण करवाया।श्री राम द्वारा तत्काल ही विभीषण को लंका का राजा घोषित कर दिया। विभीषण के परामर्श पर तत्पश्चात ही समुद्र पूजन के बाद लंका पर रामादल द्वारा चढ़ाई कर दी गई। सर्वप्रथम अंगद को दूत बनाकर रावण को समझाने के लिए लंका भेजा गया। अंगद के रावण को भली भांति समझाने के बाद भी रावण अपने अंहकार से चूर रहा। इस प्रकार अंगद द्वारा रावण को अनेक प्रकार से समझाने के बाद भी रावण कहां मानने वाला था,परिणाम स्वरूप अंगद द्वारा शक्ति प्रदर्शन हेतु अपना एक पांव पृथ्वी पर जमाकर उठाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, रावण के बड़े बड़े पराक्रमी योद्धा हार गये,कोई भी अंगद का पांव न हिला सका। अंगद के समझाने के बावजूद रावण के ना मानने पर अंगद रामादल की ओर युद्ध का ऐलान कर गया। आज की लीला में अतिथि के रुप में इं एम सी गुप्ता, एडवोकेट नुपुर गुप्ता, रोशन लाल अग्रवाल,अभिलाष गुप्ता ने पधारकर गीत संगीतमई लीला के प्रभावी मंचन की मुक्त कंठ से सराहना की। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री शिवदत्त, चरण सिंह तथा प्रधान -योगेश अग्रवाल के प्रभावी निर्देशन में विभीषण शरणागत, समुद्र पूजन तथा अंगद-रावण संवाद की अति मार्मिक लीला का मंचन कलाकारों द्वारा कर प्रस्तुत श्रृद्धालु दर्शकों के हृदय पर अमिट प्रभाव पडा।
श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट के संरक्षक- विजय जैन, जय भगवान साहू,प्रधान – योगेश अग्रवाल, मंत्री -अजय गोयल, कोषाध्यक्ष -नरेन्द्र अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष-श्रवण अग्रवाल, वेद साहू, उपमंत्री-अशोक साहू,आडिटर- ब्रह्मप्रकाश वेदवाल, संजय धीमान,अमन अग्रवाल,डॉ विशाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल,डायरेक्टर – शिवदत्त अग्रवाल,चरण सिंह, अमन कन्नौजिया,करन कन्नौजिया,निशांत गोयल विभू वेदवाल,आदि के सक्रिय सहयोग से भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति में लीला संपन्न हुई।
निवेदक-
योगेश अग्रवाल प्रधान -श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर, देहरादून।