हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया


हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया
डोईवाला#BHVN…..हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 38 वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन व पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन कर लोगों को नेत्रदान करने का संदेश दिया।
बुधवार को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की स्तुति पुंडीर प्रथम, मोहित असवाल द्वितीय व अदिति जोशी तृतीय रही। स्लोगन में शिवानी नौटियाल प्रथम, यश कंडवाल द्वितीय व सार्थक वत्स तृतीय रहे। कार्यक्रम मेंनेत्र बैंक प्रभारी डॉ. नीलम वर्मा व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष बहादुर ने कहा कि लगभग एक करोड़ व्यक्ति ऐसे है जो अंधत्व के शिकार है। जबकि हमें नेत्रदान से इस वर्ष 29 हजार आंखें ही मिल पायी है। इस गेप के लिए हमें अपनी सोच बदलनी होगी तभी नेत्र दान पखवाड़ा का महत्व होगा। एक इंसान दो नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन को रोशन कर सकता है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक नेत्रदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. कमली प्रकाश, नीलम थापा, राजेश्वरी सी आदि उपस्थित थे l