चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल की भूमिका अहम

  • पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं का ओरियंटेशन कार्यक्रम
    डोईवाला। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट के पैरामेडिकल में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरियेंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि विश्वविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापरक शिक्षा पर हमारा ध्यान केंद्रित है। छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।
    शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत गुरू वंदना से की गयी। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि किसी भी मरीज के उपचार में पैरामेडिकल टेक्निशियन का अहम रोल होता हैं। पैरामेडिकल टेक्निशियन की रिपोर्ट के आधार पर ही चिकित्सक उपचार करता है। चिकित्सक और मरीज के बीच पैरामेडिकल टेक्निशियन एक सेतु का काम करता है। जो मरीज को एक तनावमुक्त माहौल प्रदान करता है। जो मरीज के स्वास्थ्य होने में सहायक होता है। कहा कि सफल होने के लिए छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत करने के साथ समय का सदुपयोग करें। कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल कर्मियों की अहम भूमिका है। डॉक्टर पैरामेडिकल कर्मियों के बिना अधूरा है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन के अलावा लक्ष्य, समय की पाबंदी, समर्पण और प्रतिबद्धता को कैसे प्राप्त किया जाए, इसके बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को डॉ. स्वामी राम के मिशन व विजन से परिचय कराया गया। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार देवरारी ने 2023-24 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। वाईस प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा कुसुम ने छात्र-छात्राओं को विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्यों का परिचय देने के साथ विश्वविद्यालय की नीतियों से अवगत कराया। डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग पॉलिसी के बारे में जानकारी दी। डॉ. प्रवीन ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ. जूही कालरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील सैनी, डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. प्रकाश केशवैया, डॉ. मुश्ताक अहमद उपस्थित थे।