बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा तहसील देहरादून में सुधार के लिए दिया गया 10 दिन का समय

देहरादून …….. बार एसोसिएशन देहरादून …..आज दिनांक 29/ 9 /2023 को बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं को आए दिन तहसील देहरादून में होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु तहसीलदार कार्यालय देहरादून में तहसीलदार महोदय से मुलाकात करने गए तो वह तहसीलदार सदर अवकाश पर मिले……. नायब तहसीलदार महोदय किसी अन्य कार्य से बाहर गए पाए गए….. कोई भी पटवारी अपनी सीट पर तहसील में मौजूद नहीं मिले ……बार एसोसिएशन देहरादून सचिव द्वारा दूरभाष के माध्यम से तहसीलदार सदर को सूचना दी गई परंतु उनके द्वारा कोई भी उचित आश्वासन नहीं दिया गया जिस कारण अधिवक्तागण द्वारा प्रदर्शन किया गया वह तहसीलदार द्वारा कार्यालय में कोई वर्षों से लंबित फाइलों का निवारण न होने अधिवक्ताओं के साथ अपमानजनक व्यवहार करना जिस पर रोज़ प्रकट किया गया वह तहसीलदार सदर के स्थानांतरण करने की मांग की गई जिस पर एसडीएम देहरादून स्वयं तहसील पहुंच बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को तहसील देहरादून में अधिवक्ताओं एवं आमजन को जो समस्या उत्पन्न हो रही है उन्हें दुरुस्त करने हेतु 10 दिन का समय मांगा गया जिस पर कार्यकारी के अध्यक्ष सचिव द्वारा उनकी बात स्वीकार कर 10 दिन का समय व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दिया गया यदि 10 दिनों मे यदि कोई सुधार नहीं होगा तो कार्यकारिणी अपनी बैठक कर आगे की आगे की रणनीति तय करेगी …….