देहरादून…….. प्राप्त सूचना के अनुसार 28 सितंबर 2023 को रात्रि 10:00 बजे विजय ध्यानी के साथ एक घटना रायपुर थानों रोड क्रिकेट स्टेडियम के पास घटित हुई…
पूरी घटना….. विजय ध्यानि पुत्र श्री ओम प्रकाश ध्यानी निवासी….. पिंडर वैली नकरौंदा जिला देहरादून के रहने वाले हैं
विजय ध्यानी के साथ मारपीट करने में रोहित पांडे निवासी नकरौंदा व उसके चार अन्य साथी शामिल थे विजय ध्यानी ने बताया की वह उनको नही जानता है परन्तु अगर उन चारो को देखेगा तो पहचान जायेगा …विजय ध्यानी का कहना हैं की ये सब जमीन की दलाली का कार्य करते है विजय ध्यानी ने बताया कि 28 सितंबर को एक मित्र ठाकुराल द्वारा जन्मदिन की पार्टी सौडा सारोली देहरादून मैं रखी गई थी जिसमें मैं अपने मित्र के साथ पार्टी में गया था…. वहां पर रोहित पांडे भी मौजूद था कुछ समय बाद रोहित पांडे द्वारा मुझे नकरौंदा में स्थित मेरे पिताजी की संपत्ति को खाली करने को लेकर मुझे धमकाने लगा जब पार्टी में वह विवाद करने लगा तो मैने वहां से जाने जाना ही ठीक समझा मैं पैदल ही निकल गया और कुछ देर बाद रोहित पांडे और उसके चार दोस्त आए उन लोगों ने मुझे बेल्ट से और डंडे से मरना शुरू कर दिया और बोलराहे थे आज तुझे नहीं छोड़ेंगे जिंदा आज तो बच के नहीं जा सकता मुझे बुरी तरह पीठ कर अधमरा कर दिया और मेरी जेब में ₹10000 थे वह भी निकाल लिए जब मैं अधमरा हो गया और इन पांचो को लगा कि मैं मर चुका हूं तो इन लोगों ने मुझे उठकर खाई में फेंक दिया और ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर मेरे ऊपर फेके गए और मुझे मारा हुआ समझकर यह पांचो वहां से चले गए कुछ घंटे बाद मुझे होश आया तो मैं अपने आप को झाड़ियां में पाया और किसी तरह अपना फोन निकाल कर परिवार वालों को फोन किया और बताया कि मैं कहीं झाड़ी में पड़ा हूं मुझे नहीं पता मैं कहां हूं तभी परिवार वालों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी उसके पश्चात पुलिस और मेरे परिवार वाले रात्रि लगभग 1: 15 बजे मुझे जंगल से दून अस्पताल चिकित्सालय ले गए ….. मुझे उपरोक्त व्यक्तियों से भय है कि जैसे ही उन्हें इस बात का पता लगेगा कि मैं जीवित बच गया हूं तो वह मुझे दोबारा जान से करने का प्रयास कर सकते है…….. मेरे परिवार द्वारा थाना रायपुर में एफआईआर दर्ज कर दी गई है … रोहित पांडे और उसके चार साथियों के विरुद्ध उच्च धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है