चयन आयोग मे राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का प्रदर्शन ….यूकेएससी आयोग मे राष्ट्र वादी रीजनल पार्टी का प्रदर्शन
आंदोलन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन…………राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल के नेतृत्व मे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मे जमकर प्रदर्शन किया।……..कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों के परीक्षा परिणाम जारी करने, स्टेनो क्लर्क की वेटिंग लिस्ट जारी करने और वन दरोगा तथा कर्मशाला अनुदेशकों की चयन संस्तुति शासन और विभाग को भेजे जाने की मांग को लेकर अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन किया।…..इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोग को ज्ञापन भी सौंपा।…..संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि अभ्यर्थी रिजल्ट मे हो रही देरी के चलते अवसाद के शिकार हो रहे हैं।…..राजेंद्र पंत ने मांग की कि यदि आयोग मे स्टाफ की कमी है या कर्मचारी लापरवाह हैं अथवा प्रशिक्षित नही हैं तो इन समस्या को तत्काल निराकरण किया जाए।….सुलोचना ईष्टवाल ने रुके हुए परीक्षा परिणाम जल्दी जारी न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर राष्ट्र वादी रीजनल पार्टी के संयोजक शिवप्रसाद सेमवाल, राजेंद्र पंत, सुलोचना ईष्टवाल, शैलेंद्र गुसाई, विनोद कोठियाल, राजेंद्र भट्ट, चिरंजीलाल सेमवाल, रंजना नौटियाल आदि कार्यकर्त शामिल थे।