देहरादून@#BHVN…… UDEMI, गुड़गांव, हरियाणा द्वारा संचालित “आयुर्वेदिक साइकोथैरेपिस्ट” – “Ayurvedic Psychotherapist” Certification का 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर डॉ० डी० सी० पसबोला सर्टीफाइड “आयुर्वेदिक साइकोथैरेपिस्ट” – “Ayurvedic Psychotherapist” बन गये हैं। जो कि Vidya Retreat द्वारा निर्मित एवं मान्यताप्राप्त कोर्स है। जिसमें डॉ० हिमानी शर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
डॉ० पसबोला ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स में मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक आहार, मानस दोष के साथ साथ तनाव(Stress), चिन्ता(Anxiety), अवसाद(Depression), अनवस्थितचित्तता(Schizophrenia), मद(Addiction), स्मृतिभ्रंश(Alzheimer’s Disorder), कम्पवात(Parkinsons Disease), अनिद्रा (Insomnia), वात मानसावृत(Chronic Fatigue Syndrome- CFS), उन्माद(Madness), अपस्मार (Epilepsy), Bipolar Illness, ऑटिज्म, क्षुधा अभाव(Anorexia Nervosa), Obsessive Compulsive Disorder(OCD), Post Traumatic Stress Disorder(PTSD), Social Anxiety Disorder (SAD) आदि इत्यादि मानसिक विकारों(Mental Disorders) एवं उनकी आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कोर्स की समाप्ति पर UDEMI द्वारा Ayurvedic Psychotherapy पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।