देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन के पुरोधा एवं पूर्व विधायक स्व0 रणजीत सिंह वर्मा की चतुर्थ पुण्य तिथि पर राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच एवं स्व0 रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्व0 रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राज्य निर्माण आंदोलनकारियों एवं समाज सेवा से जुडे लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खटीमा एवं मसूरी गोली काण्ड के शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं अग्रणी राज्य आन्दोलनकारी तथा रेडक्रॉस के राज्य कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए राज्य निर्माण आन्दोलन एवं विधायक के रूप में उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए राज्य निर्माण आंदोलनकारियों एवं समाज सेवा क्षेत्र से जुडे लोगों को सम्मानित किया गया। मोहन खत्री ने यह भी कहा कि स्व0 वर्मा जी की प्रत्येक पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
इस अवसर पर पूर्व काबिना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी ने विधायक रहते हुए तथा राज्य निर्माण आन्दोलन में जो योगदान दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा स्व0 श्री रणजीत सिह वर्मा जी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों एवं अपनी सादगी के लिए सदैव याद किये जाते रहेंगे।
वरिष्ठ आन्दोलनकारी नेता रविन्द्र जुगरान ने कहा कि स्व0 वर्मा जी के राज्य आन्दोलन के योगदान को पीढ़ियों तक याद किया जाता रहेगा। उन्होंने मुज्जफर नगर गोली काण्ड का स्मरण करते हुए कहा कि स्व0 वर्मा जी आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे थे जब निहत्थे आन्दोलनकारियों पर उत्तर प्रदेश की क्रूर पुलिस ने गोलियों की वर्षा की। स्व0 वर्मा जी ने राज्य निर्माण आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए कई जेलों की यात्रायें की तथा बर्बर पुलिस यातनाये सही जिसके लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रत्येक मानस उनका ऋणी है।
उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी को उत्तराखण्ड राज्य का दूसरा गांधी संबोधित करते हुए कहा कि स्व0 इन्द्रमणि बडोनी जहां उत्तराखण्ड के पहले गांधी थे तो स्व0 रणजीत सिंह वर्मा को दूसरे गांधी के रूप में देखा जायेगा। स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी ने यदि राज्य निर्माण के उपरान्त राजनीति से संन्यास नहीं लिया होता तो आज राज्य की राजनीति की अलग दिशा होती।
रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि स्व0 रणजीत सिंह वर्मा जी का शिक्षा के प्रति बड़ा लगाव था जिसके लिए आने वाले समय में चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकजनों एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया जायेगा।
श्री चण्डी प्रसाद थपलियाल, राजेन्द्र शाह, गोपाल चौहान, देवराज, किशन सिंह, सुभाष चैहान, मनोज नौटियाल, रविन्द्र सोलंकी, मौ0 शाहिद, सुरेन्द्र सिंह राणा, धर्मेन्द्र रावत, अनुज नौटियाल, अनिल उनियाल, अनिल प्रकाश कौशल, राहुल राणा, देवेन्द्र चैधरी, एडवोकेट बृजेश भाटिया, नरेंद्र सिंह सिंह चैहान, आनन्द रमोला, सूरत सिंह नेगी, हरीश पंत, ओमी उनियाल, सुनील नौगांई, अमित थापली, चंद्र
राजवीर नेगी आदि अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय वर्मा, आंदोलनकारी मंच के जयदीप सकलानी, अशोक वर्मा, नरेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ0 एम.एस . अंसारी, प्रदीप कुकरेती, चन्द्रमोहन सिंह नेगी, केशव उनियाल, मुन्नी खण्डूरी, पुष्पलता सिलमाना, द्वारिका बिष्ट, प्रमिला रावत, योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
मोहन सिंह खत्री
कार्यक्रम संयोजक
स्व0 रणजीत सिंह वर्मा स्मृति समिति