कुमांऊँ विश्वविद्यालय का नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रो. स्व. डी. डी. पंत जी के नाम पर रखने के संबंध मे

सेवा मे,
श्री पुष्कर धामी
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

विषय: कुमांऊँ विश्वविद्यालय का नाम प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद प्रो. स्व. डी. डी. पंत जी के नाम पर रखने के संबंध मे

महोदय,
जैसा कि विदित है है कि स्व. देवी दत्त पंत जी देश के उच्चकोटि के वैज्ञानिक थे और नोबल पुरुष्कार से सम्मानित श्री सी. वी रमन जी के शिष्य और सहकर्मी थे, जिन्होंने विज्ञानं के क्षेत्र मे कई रिसर्च पेपर प्रकाशित किए और लोगों का मार्गदर्शन किया l स्व. डी. डी पंत जी कुमांऊँ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति रहे और राज्य मे विज्ञान और उच्च-शिक्षा के क्षेत्र मे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है l स्व. डी. डी. पंत जी राज्य की धरोहर हैं और उनका इस राज्य के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है l
अतः आपसे निवेदन है कि प्रो. डी. डी पंत जी के योगदान को देखते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर रखा जाए l

जय उत्तराखंड

धन्यवाद
काशी सिंह ऐरी
केंद्रीय अध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल

माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम पत्र भेजा ग्या कि कुमाऊं यूनिवर्सिटी का नाम डी डी पंत जी के नाम पर रखा जाय।