श्री रणजीत सिंह वर्मा (पूर्व विधायक व राज्य आंदोलनकारी) के जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

रणजीत सिंह वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी विकासखंड सहसपुर में, उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष स्व श्री रणजीत सिंह वर्मा (पूर्व विधायक व राज्य आंदोलनकारी) के जन्म दिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य अतिथि व उनके निकटस्थ सहयोगी , राज्य आंदोलनकारी और भारतीय रैड क्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने उनको याद करते हुए कहा कि श्री वर्मा जी पेड पौधो के प्रति गहन लगाव रखते थे। वे चाहते थे कि उत्तराखंड प्रदूषण मुक्त रहे। यहाँ के नागरिक फलदार पेड व जडी बूटी के पौधे लगाकर धन अर्जित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुमेन्द्र सिंह वोहरा पार्षद वार्ड नं एक ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री महेन्द्र भोला विद्यालय शिक्षक श्रीमती विजय सकलानी, श्रीमती निवेदिता थपलियाल ने भी फलदार पेड लगाए। इस अवसर पर रोहित क्षेत्री, केशव खत्री, गौरव भंडारी, अशोक कुमार, प्रणव खत्री, पायल, विद्या, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र आदि उपस्थित थे।