महाविद्यालय में 20% दाखिले भी नहीं हो पाए हैं , यह छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है: यूकेडी

 उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय कार्यालय देहरादून मैं केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत जी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक और उत्तराखंड राज्य के प्राइवेट विश्वविद्यालयों में धड़ल्ले से दाखिले हो रहे हैं वहीं गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों जैसे डी ए वी,  डीबीएस , एमपीजी मसूरी ,एसजीआरआर  , एम के पी , राठ पौड़ी जैसे अनेकों महाविद्यालय हैं जो सरकार की गलत नीतियों के कारण खाली पड़े हुए हैं l   इन महाविद्यालयों में यूजीसी द्वारा जो प्रवेश परीक्षा CUET कराई गई थी उसकी जानकारी के अभाव में 70% छात्र छात्राएं यह परीक्षा दे ही नहीं पाए जिस वजह से इन कॉलेजों में 25% भी एडमिशन नहीं हो पाए हैं l यह सभी विश्वविद्यालय उत्तराखंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालय हैं और यहां पर फीस भी प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले नगण्य है l सरकार की इस गलत नीति की वजह से उत्तराखंड के छात्र-छात्राएं अपने को बहुत ही ठगा महसूस कर रहे हैं l  जिनके पास तो पैसा है वह तो प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं किंतु जिनके पास पैसा नहीं है वह इंतजार कर रहे हैं कि जिस प्रकार से पूर्व में मेरिट के आधार पर दाखिले हुआ करते थे उसी प्रकार से अब भी विश्वविद्यालयों में दाखिले कराए जाएंगे l आगे केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट जी ने कहा की किसी भी नई नीति को लागू करने से पहले उसके विषय में सोच विचार करके ही उसको लागू किया जाना चाहिए क्योंकि शिक्षा का अधिकार हमारा मौलिक अधिकार है और उससे छात्र-छात्राएं अगर वंचित रह जाए तो यह सरासर अधिकारों का हनन कहलाएगा l सरकार को तुरंत इस पर पुनर्विचार करना चाहिए l आगे कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत कश्यप ने कहा जहां एक और इस महीने में इन सभी महाविद्यालय में दाखिले के लिए भीड़भाड़ रौनक होती थी, वही इस नीति की वजह से सारे महाविद्यालय सुनसान पड़े हुए हैं महाविद्यालय में 20% दाखिले भी नहीं हो पाए हैं , यह छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ है और इस पर तत्काल पुनर्विचार किया जाना चाहिए , अन्यथा उत्तराखंड क्रांति दल उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा l प्रेस वार्ता में केंद्रीय महामंत्री  विजय बौराई , महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत, केंद्रीय प्रचार सचिव अशोक नेगी ,धर्मेंद्र नेगी ,राजेंद्र प्रधान आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

   भवदीय

किरन रावत कश्यप
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल
देहरादून