फुटबॉल एसोसिएशन आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमे क्लब के प्रतिनिधियों ने बैठक कर अपने अपने विचार व्यक्त किए

6 अगस्त 2023 को में फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ देहरादून के द्वारा देहरादून में उपस्तित सभी फुटबॉल क्लबो की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमे देहरादून के सभी सम्मानित क्लबों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । लगभग 24 फुटबॉल क्लबो के प्रतिनिधियों ने बैठक कर अपने अपने विचार व्यक्त किए
सर्वप्रथम सुंदरवाला क्लब के विरेद्र भंडारी जी ने कहा सभी कल्बो को एक होना चाहिए।
विजेन्द्र सिंह रावत D.F.A ने कहा हम सभी अहम की लड़ाई लड़ रहें हैं
हम सभी को अहम की लड़ाई को छोड़ना पड़ेगा।
जी दून वैली के हरदीप सिंह ने कहा फुटबॉल एसोसिएशन के बंद कमरे वाले चुनाव की परंपरा को गलत बताते हुए कहा इसमें सुधार की आवश्यकता है। राजेंद्र सिंह रावत फुटबॉल एसोसिशन ऑफ देहरादून के सचिव ने कहा सब देहरादून के फुटबॉल क्लब एक जुट होने चाहिए।
देहरा यंग फुटबॉल क्लब के वीरेंद्र रतूड़ी कहा हम अपने सिनियारो से बहुत कुछ सीखना चाहिए।
बाला जी फुटबॉल क्लब के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अमनदीप जी ने कहा हम सचिव स्तर के अधिकारियों को फुटबॉल के बेहतर भविष्य के लिए विस्तार से वार्ता करनी चाहिए।
विजय कैंट के गोपाल गुरंग जी के द्वारा खुशी जाहिर की सभी एक मंच पर उपस्ति हुए । और एक जुट होने की बात कही।
फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ देहरादून के कोषाध्यक्ष राहुल रावत जी ने कहा कि दो फुटबॉल लीग होने का कारण क्या था।
उस मदभेदो को ठीक किया जाना चाहिए, कि आगे भी सभी कल्बो संगठन के प्रति कोई मतभेद ना हो और सब एक जुट होकर फुटबॉल को सुचारू रूप से चला सके।
यू०के० टाइगर के संदीप थपलियाल ने भी एक होने की बात की।
खुखरी क्लब के संयोजक सागर ने कहा दोनो फुटबॉल फैडरेशन का एक होना ज़रूरी है।
हिमालयन यूनिटैड नितेश रावत जी ने कहा हमे ऑल इंडिया फैडरेशन के नियम को लागू करना चाहिए।
ठकुरी फुटबॉल क्लब के शमसेर सिंह जी ने कहा सभी का एक जुट होना जरूरी है।
जिप्सी यंग के अंकुश ने कहा सभी फुटबॉल क्लब को एक होना ज़रूरी है। और सभी फुटबॉल क्लब फुटबॉल हित के लिए अपनी मार्केटिंग करें ।
ठाकुरपुर क्लब के राहुल ने कहा सबसे पहले संगठन एफिलेशन कराना जरूरी है।
गढ़वाल स्पोटिंग के राजेश बलूनी जी ने कहा है सभी क्लबो को एकजुट होकर धरातल में फुटबॉल हित में काम करने की जरूरत है को एक होने की जरूरत है ।
गोपाल भारद्वाज जी ने कहा सभी फुटबॉल क्लबो की समस्याएं सुनी जानी चाहिए और उनका हल करना चाहिए उसके लिए हम साथ हैं की सभी क्लब को अपनी ताकत समझनी चाहिए।
कैंट ब्लू के संस्थापक गोविंद सिंह जी कहा की मैं 1968 से मैच देखने आता हु मैने पूरी अपनी लाइफ में देखा की कोई भी क्लब फुटबॉल का भला नहीं कर पा रहा है सबको अहम छोड़ कर एक होना पड़ेगा। अजबपुर यंग स्टार क्लब के अनूप पंवार जी ने कहा सभी फुटबॉल क्लबो एवं एसोसियेशन में नियमो की पारदर्शित होनी चाहिए।
बैठक का समापन करते हुए प्रेरणा फुटबॉल क्लब के लिए परवीन फरासी जी ने कहा सभी फुटबॉल क्लबो को एक होना चाहिए।
दोनों को एक करने के प्रयासों में जो बातें हुई दोनो एसोसियेशन के बीच चल रही वार्ता में लिखे गए नियमा वली को सभी फुटबॉल क्लबो प्रतिनिधियों को पड़कर अवगत कराया ।
बैठक में श्री रमेश राणा जी एवं दिलबर बिष्ट जी एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।