अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने उतराखण्ड में उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से अध्यापकों को प्राथमिक विद्यालय में समायोजन किए जाने एवं उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से अध्यापकों को हटाए जाने पर कड़ा विरोध किया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश त्यागी जी ने कहा कि उतराखण्ड में उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूलों से अध्यापकों को हटाकर माध्यमिक के प्रधानाध्यापक के हाथों सौंपा जा रहा है, जिससे उतराखण्ड में जूनियर हाई स्कूल धीरे धीरे समाप्त हो रहें हैं, साथ ही हजारों हजार पद समाप्त होकर बेरोजगारी बढ़ रही है। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महा मंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि 11 अगस्त को संघ का एक शिष्टमंडल मंडल निदेशक महोदय प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड से मिला, जिसमें उतराखण्ड के शिक्षकों की जैनविन समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। निदेशक महोदय द्वारा उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से शिक्षक ना हटाए जाने के संबंध में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।लेकिन आज तक निदेशक महोदय प्रारंभिक शिक्षा द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे संघ के पदाधिकारियों में भारी आक्रोश बना है। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय मंत्री सैनसिंह नेगी ने कहा कि 3 जुलाई 2019 को श्रीमान सचिव महोदय आर०मीनाक्षी सुंदरम ने निदेशक महोदय प्रारंभिक शिक्षा को एक पत्र जारी किया, जिसमें साफ शब्दों में लिखा गया था कि उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से किसी भी अध्यापक अध्यापिकाओं को नहीं हटाया जायेगा। 11जुलाई 2022 को श्रीमान निदेशक महोदय प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को एक पत्र जारी किया गया, जिसमें 3 जुलाई 2019 का सचिव महोदय के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया कि किसी भी उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से किसी भी अध्यापक अध्यापिका को नहीं हटाया जाएगा। श्रीमान सचिव महोदय एवं निदेशक महोदय के आदेशों की अवहेलना करते हुए आज भी कतिपय जनपदों के विकास खण्डों में उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से अधिकारियों द्वारा अध्यापकों को हटाया जा रहा है।कतिपय विकास खण्डों में जूनियर हाई स्कूलों से व्यवस्था के नाम पर प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों का समायोजन किया जा रहा है। जिसका संगठन घोर विरोध करता है। सैनसिंह नेगी ने यह भी कहा कि यदि उच्चीकृत जूनियर हाई स्कूलों से अध्यापकों को हटाया गया तो हमें मजबूर होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। बैठक का आयोजन गूगल मीट के द्वारा किया गया।बैठक की अध्यक्षता योगेश त्यागी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की,मंच संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान जी ने किया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दलेब सिंह राणा, सतीश घिल्डियाल ,रवीन्द्र पुंडीर,नरेश कौशिक, विद्या कनार्टक, सरिता बडोनी, कैलाश चंद, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप पांडे, उपेन्द्र पांडे, राजकुमार, राजीव शर्मा संरक्षक इन्द्रवीर सिंह चौहान श्रवणकुमार आदि उपस्थित रहें।
सुभाष चौहान
राष्ट्रीय महा मंत्री
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ