@BHVN……..देहरादून के यूनियन कार्यालय में स्थनीय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के सभी बैंकों की सभी एसोसिएशन / यूनियन्स के पदाधिकारियों की एक सभा बुलाई गई जिसमें सभी यूनियन्स के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सभा की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार जैन, अध्यक्ष उत्तरांचल बैंक एम्प्लाइज यूनियन ने की। संचालन श्री सी.के. जोशी द्वारा किया गया। सभा में ए.आई.वी.ई.ए. (ALBEA) से श्री राजन पुण्डीर, श्री विनय शर्मा, श्री विजय कमार गुप्ता, श्री बी.पी. सुन्दिरयाल, श्री गोपाल तोमर, श्री कुलदीप सिंह, श्री योगन्द्र सिंह AIBOC से श्री आर के ठाकुरी, श्री पी. आर. कुकरेती, BEFI से श्री आर.पी. शर्मा एवं NCBE से श्री कमल तोमर, श्री टी.पी. शर्मा एवं श्री नवीन सिंह नेगी, श्री आनन्द प्रकाश, श्री विमल सैनी, श्री पूरण सिंह, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री राहुल जैन सम्मिलित हुए।
श्री गोपाल तोमर द्वारा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक के पद हेतु श्री अनिल कुमार जैन का नाम प्रस्तावित किया जिस पर श्री विनय कुमार शर्मा सहित श्री सी. के. जोशी, श्री राजन पुण्डीर श्री पी.आर. कुकरेती श्री आर.के. ठाकुरी, श्री आर.पी. शर्मा, श्री विजय कुमार गुप्ता एवं श्री नवीन नेगी द्वारा अनुमोदन किया गया। करतल ध्वनि से श्री अनिल कुमार जैन का नाम UFBU के संयोजक पद हेतु पारित किया गया।
तत्पश्चात् श्री सी.के. जोशी द्वारा सह संयोजक के लिए श्री आर. के. ठाकुरी के नाम का प्रस्ताव किया। जिस पर आर.पी. शर्मा. श्री विजय कुमार गुप्ता एवं राजन पुण्डीर सहित सभी ने अनुमोदन किया। एक ओर सह-संयोजक के लिए अनिल कुमार जैन ने श्री नवीन सिंह नेगी के नाम का प्रस्ताव किया। जिसे श्री राजन पुण्डीर, श्री विनय कुमार शर्मा सहित सभी ने अनुमोदन किया।
यू.एफ.बी.यू. देहरादून के लिए निम्न पदाधिकारी चुने गये – –
- श्री अनिल कुमार जैन……संयोजक
- श्री आर.के. ठाकुरी…..सह संयोजक
- श्री नवीन सिंह नेगी….सह संयोजक
सभा के अन्त में श्री अनिल कुमार जैन द्वारा आहवान किया गया कि होने वाले बैंक कर्मचारियों के 12वें द्विपक्षीय समझौते को लेकर यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन्स के द्वारा किसी भी प्रस्तावित संगठनात्मक आन्दोलन के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संगठित होते हुए तैयार रहें। सभा में उपस्थित साथियों का धन्यवाद करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की गयी।
भवदीय….अनिल कुमार जैन …..संयोजक