@BHVN …… उत्तराखंड क्रांति दल के मंहानगर् अध्यक्ष बिजेंद्र रावत के नेतुत्व मे माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी परियोजना प्रबंधक स्मार्ट सिटी के माध्यम से जोरदार पर्दशन कर ज्ञापन दिया गया l इस अवसर पर * महानगर की कार्यकरी अध्यक्ष किरन रावत* ने कहा की देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की सीबीआई जाँच कराना इसलिए आवश्यक हो गई है क्योंकि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना माननीय प्रधानमंत्री जी की ड्रीम परियोजना है l परियोजना का वास्तविक भौतिक एवं आर्थिक आकलन आज तक राज्य सरकार भी नहीं कर पा रही है और ना ही देहरादून की जनता को इस परियोजना की वास्तविकता का पता लग पा रहा है l देहरादून में सड़कें, नालियां ,लाइट , ट्रेफिक लाइट की हालत अत्यंत खराब हो गई है। देहरादून मे सड़कों पर चलने में भय पैदा हो रहा है, सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि सडक पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिनमें हर दिन दुर्घटनाये हो रही है l आगे केंद्रीय महामंत्री रमा चौहान जी ने कहा देहरादून मे कभी भी जलभराव की समस्या नहीं होती थी किन्तु स्मार्ट सिटी के निम्न गुणवत्ता युक्त कार्यों एवं गलत कार्ययोजनाओं के कारण शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। देहरादून शहर की हालत देखने से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों में अधिकारियों द्वारा धन की बंदरबांट कर ली गई है l जिसकी जांच की जानी अत्यंत आवश्यक है l
- केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी जी ने कहा* ने कंहा की उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून की जनता की भावनाओं के आधार पर आपके सम्मुख मांग कर रहा है कि आप स्मार्ट सिटी का जो सपना माननीय प्रधानमंत्री जी ने देखा था वह सपना ही बनकर रह गया है । देहरादून शहर में हजारों करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी कोई ठोस गुणवत्ता युक्त कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहा है प्रथम दृष्टया हि अधिकारियों द्वारा परियोजना में जबरदस्त घोटाला किया जाना प्रतीत हो रहा है l इस् परियोजना के अब तक के मुख्य कार्याधिकारीओ कि जाँच भी की जानी चाहिए l * आगे केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत जी ने कहा* ने कहा की उत्तराखंड क्रांति दल देहरादून शहर की सामुदायिक भावनाओं को आधार मानकर् आपसे स्मार्ट सिटी परियोजना में अब् तक किये गये कार्यों की सीबीआई जांच की प्रबलता से मांग करता है।आशा है आप द्वेष-भाव रहित एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर माननीय प्रधानमंत्री जी की इस महत्वकांक्षी योजना मे हुए घोटालों की सीबीआई जांच की संस्तुति जनहित मे कर अपनी ठोस कर्म-शक्ति एवं इच्छा-शक्ति का परिचय देंगे l इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष अनिल डोभाल महानगर उपाध्यक्ष आर शंखधर प्रताप कुंवर सिंह महिला उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा मधु सेमवाल प्रीति थपलियाल माया बिष्ट नैना लखेरा सरोज रावत नीलम लखेरा पूनम रावत उषा रमोला पूजा गुलाटी.. संजीव शर्मा. राजेंद्र प्रधान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l प्रताप सिंह कुंवर.* ने कहा की सरकार को सीबीआई जाँच के साथ जानता के लिए अब तक हुए कामो पर स्वेत पत्र जारी करना चाहिए
भवदीय
किरन रावत (एडवोकेट)
कार्याकरी मानहानगर
अध्यक्ष