अतिथि व्याख्यान में प्रतिभागियों ने जानी गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा की बारिकीयां


अतिथि व्याख्यान में प्रतिभागियों ने जानी गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा की बारिकीयां
डोईवाला@BHVN ………..हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा के लिए संस्कृति विकास पर एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों सहित स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को ऑडिटोरियम में आयोजित अतिथि व्याख्यान को संबोधित करते हुये एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) के महानिदेशक डॉ. गिरधर ज्ञानी ने कहा कि रोगी सुरक्षा एक स्वास्थ्य देखभाल अनुशासन है जो स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में बढ़ती जटिलता और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में रोगी की क्षति में वृद्धि के साथ उभरा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान के दौरान रोगियों को होने वाले जोखिमों, त्रुटियों और नुकसान को रोकना और कम करना है। रोगी सुरक्षा प्रबंधन, चिकित्सकों और सबसे ऊपर रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त करने में मदद करती है। स्वास्थ्य देखभाल की सुरक्षा में स्थायी और महत्वपूर्ण सुधार सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट नीतियां, संगठनात्मक नेतृत्व क्षमता, सुरक्षा सुधार लाने के लिए डेटा, कुशल स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर और देखभाल प्रक्रिया में रोगियों और परिवारों की प्रभावी भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनएबीएच के तहत मान्यता प्राप्त हिमालयन हॉस्पिटल गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है। कुलपति डॉ. राजेन्द्र डोभाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को व्याख्यान में बतायी गयी बातों को व्यवहार में लाने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. आरएस सैनी सहित चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।