देहरादून @BHVN … उत्तराखंड क्रांति दल की विभिन्न मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता हुई। बैठक में तय हुआ कि दिनांक 9 अगस्त 2023 को सशख्त भू क़ानून को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच का मुख्यमंत्री आवास घेराव का समर्थन का फैसला लिया व दल के महानगर इकाई से लेकर दल के समस्त केंद्रीय पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में लोकायुक्त लागू करने, प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैण घोषित करने, मणिपुर की घटना व प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व दुराचार को लेकर चर्चा की व कार्यकर्मों के द्वारा मुखर होने का निर्णय लिया। बैठक में यह भी निर्णय
गया कि देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्यों में घोटालो को लेकर महानगर देहरादून इकाई 1 अगस्त 2023 को स्मार्ट सिटी कार्यालय राजेंद्र नगर का घेराव करेगा। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियो पर चर्चा कि गयी। बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, केंद्रीय महामंत्री विजय बौडाई, रमा चौहान, केंद्रीय प्रचार सचिव अशोक नेगी, युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत,किरण रावत,रामपाल, गौरव रावत,एस एन बिष्ट, प्रीति थपलियाल, माया बिष्ट, तरुणा, विपिन रावत जिलाध्यक्ष पौड़ी, योगेश शुक्ला, आलम नेगी आदि उपस्थित रहे।
सुनील ध्यानी
केंद्रीय मिडिया प्रभारी
उत्तराखंड क्रांति दल