संक्रमण नियंत्रण के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल असंभव


संक्रमण नियंत्रण के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल असंभव
हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में स्वास्थ्य देखभाल एवं रोगी सुरक्षा पर कार्यशाला
डोईवाला। हिमालयन कालेज ऑफ नर्सिंग में छात्र-छात्राओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल एवं रोगी की सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने रोगी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
शुक्रवार को हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एसआरएचयू) में कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि पूरे विश्व में अधिकांश स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में रोगी की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण देखभाल को दृढ़ प्राथमिकता के रूप में शामिल किया गया है। सुरक्षित प्रथाओं को लागू करने से रोगी के जीवन की सुरक्षा करने और स्वास्थ्य देखभाल लागत को कम करने में योगदान मिलता है। उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला में सीखे गये ज्ञान को व्यवहार में लाने की बात कही। संयोजक उपमा जार्ज ने रोगी सुरक्षा की बारिकीयों के बारे में जानकारी दी। उन्हांने रोगी की सुरक्षा के लिए नर्स के दायित्वों के विषय में जानकारी दी। नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल ने स्वास्थ्य देखभाल में उपयोग में आने वाले संकेतकों के बारे में बताया। डॉ. कंचन बाला ने रोगी सुरक्षा में संक्रमण नियंत्रण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रोगी को संक्रमण से बचाना बहुत जरूरी है। जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो सके। दोषपूर्ण संक्रमण नियंत्रण नुकसान पहुंचाने के साथ रोगी की जान भी ले सकता है। है। प्रभावी संक्रमण नियंत्रण के बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल हासिल करना असंभव है। असिस्टेंट मैनेजर क्वालिटी वैभव बडोनी ने स्वास्थ्य देखभाल मे उत्पादकता बढ़ाने के विषय में जानकारी दी। इससे पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संचिता पुगाजंडी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्रओं से कार्यशाला में बतायी गयी बातों को व्यवहार में लाने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. कमली प्रकाश, लक्ष्मी कुमार, डी.वाई सोर्टे, जे. मनोरंजनी आदि उपस्थित रहे।