देहरादून…………कावड़ द्वारा मुनि की रेती मे मोटर साइकल से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को पीछे से कांवड़ियों ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठे पूर्व विधायक उछल कर सड़क पर गिर गए जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आई । हिमालयन हॉस्पिटल में उपचार के बाद वो अपने घर पर बेड रेस्ट कर रहे हैं उनका हालचाल जानने प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पुष्प गुच्छ देकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में कुछ असमाजिक तत्त्व घुस गए थे जिन्होंने काफी हुडदंग अराजकता फैलाई और मारपीट करके लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया । भिंगारकी आगराझल के पूर्व प्रधान कमल सिंह रावत के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया हरिद्वार के ज्वालापुर में बाप बेटी को कुचलने मंगलोर में मारपीट के बाद गाड़ी को पलटने जैसी घटनाएं करने वाले शिव भक्त हो नही सकते । साथ ही इस तरह के लोग गंदगी करके चले गए ऐसे लोगों का सभ्य समाज में कोई स्थान नही। आलम ये था कि ये लोग मोटर साइकल का साइलेंसर निकाल कर हुड दंग करते रहे और प्रशासन आंखे मूंदे देखता रहा । उन्होंने कहा कि इसी घटनाओं पर नकेल लगनी चाहिए । उत्तराखंड देवभूमि है इसकी पवित्रता बनी रहनी चाहिए और सरकार को ऐसे तत्वों पर सख्ती करके अव्यवस्था को हावी न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे । इस अवसर पर भास्कर गैरोला टीटू त्यागी महेश जोशी ललित भद्री सुरेश जुयाल किशोर रावत आदि उपस्थित थे ।