वृक्षारोपण हमारी संस्कृति का हिस्सा – जोशी


देहरादून @BHVN ………….हिम फाउंडेशन एवं इंडियन कैंब्रिज स्कूल के सहयोग से स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों शिक्षकों एवम यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज ( यू पी ई एस) के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रिसिपल नीलम शर्मा ने छात्रों को वृक्षारोपण एवम हरेला के बारे में जानकारी दी । हिम फाउन्डेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने हिम फाउन्डेशन द्वारा चलाए जा रही मुहिम वृक्षारोपण एवं जन जागरूकता अभियान के बारे में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने कहा की हमारी संस्कृति एवम पर्यावरण से हमारा सीधा लगाव एवं जुड़ाव है जिसके लिए आंदोलन एवम वृक्षारोपण अभियान चलाया । उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना और वृक्षारोपण हम सब की जिम्मेवारी है जिससे वातावरण शुद्ध हो से । उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में आक्सीजन का संकट हो गया । मानव सभ्यता को बचाने में वृष प्राण वायु का कार्य करते हैं जिसके संरक्षण एवम संवर्धन हम सबकी जिम्मेवारी है आज विकास को हजारों पेड़ काटे जा रहे हैं शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रहे हैं ऐसे में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिएं । स्कूल की टीचर प्रधानाचार्य नीलम शर्मा सृष्टि मंगाई प्रिया गुप्ता शाइस्ता परवीन कीर्ति अवस्थी प्रेरणा पुंडीर सिम्मी महाजन कामाक्षी तिवारी रुचि शर्मा ज्योति गुप्ता रामा प्रसाद रिचा सा रिचा अग्रवाल रूप सिंह रिचा सूद स्नेंडिला सेन गुप्ता ने वृषारिप में हिस्सा लिया ।