@BHVN…….सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां केदारनाथ धाम में एक YouTube blogger रील बना कर आस्था का मजाक बना रहे हैं गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को किया परपोज अब ऐसे लोगों को कौन समझाए केदार धाम आस्था का केंद्र है यहां भगवान के दर्शन के लिए आते हैं देश-विदेश से और कुछ निर्ललाज लोग यहां रील बनाने आते हैं
केदारनाथ धाम अब पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है। अब ऐसे में मंदिर प्रशासन को लेने होंगे कड़े फैसले आए दिन कोई ना कोई ऐसे ही आस्था का मजाक बना रहें है जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को पहुंचता है ठेस पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं देखना यह है अभी बनाए गए नियम का पालन किया जाता है या नहीं और नियम का पालन ना होने पर मंदिर प्रशासन क्या एक्शन लेगा पिछले कुछ सालों से आए दिन रील बनाने का इतना क्रेज हो चुका है कि लोगों को रील बनाने के सिवाय कुछ काम ही नहीं बचा है अब ऐसे लोग यात्रा या धार्मिक स्थलों पर जाकर अभद्र गानों पर बनाते हैं रील अब ऐसे में प्रशासन व मंदिर समिति को कड़े कानून बनाना आवश्यक हो चुका है कई युवा ऐसे भी देखे जा चुके हैं जो मंदिर परिसर में व अन्य जगहों पर vulgar dresses पहनकर माथे पर तिलक लगाकर वल्गर गानों पर रील बना रहे जो अब बिल्कुल भी बर्दाश्त से बाहर है अगर सरकार इस पर कोई कानून नहीं बनाती तो ऐसे ही आस्था का मजाक बनता रहेगा और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचता रहेगा और ऐसे ही लोगों के कारण आती है देवीयआपदा………….