डॉ0 अंसारी को मिला मानवता की सेवा के लिए विशेष राष्ट्रीय पुरस्कार
देहरादून से 9 रेडक्रॉस सदस्यों को भी राज्यपाल ने किया सम्मानित
रेडक्रॉस स्वयंसेवकों से पांच लाख सदस्य बनाने का मा0 राज्यपाल ने किया आह्वान
मानवता की निस्वार्थ सेवा करते हुए पिछले 40 वर्षों से उत्तर प्रदेश के समय में व उत्तराखंड बनने के पश्चात भी लगातार पूरे प्रदेश में अपने कार्य से पहचाने जाने वाले देहरादून के चेयरमैन व पूर्व राज्य महासचिव डॉ0 एम एस अंसारी को उनकी विशेष सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया जो दिलली से राजभवन उत्तराखंड को भेजा गया था। जिसे राजभवन में कल एक विशेष सम्मान समारोह में मा0 राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा डॉ0 एम एस अंसारी को सौंपा। विगत वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष में मात्र 6 लोगों को इस “मेरिटोरियस अवार्ड” के लिए चुना गया था। उत्तराखंड में डॉ0 एम एस अंसारी को मिलने वाला यह पहला पुरस्कार है। रेड क्रॉस के साथ सिद्धांतों पर चलते हुए मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए एवं कोविड-19 के दौरान बफर जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में चिकित्सा विभाग के साथ काम करने वाले स्वयंसेवकों में देहरादून से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, जूनियर रेडक्रॉस में ” द बेस्ट टीम नेशनल अवार्ड 2019 ” से सम्मानित जितेंद्र सिंह बुटोइया, गुरमीत सिंह, सुनीता नौटियाल, रूपाली शर्मा, राज्य प्रतिनिधि मनोज गोविल, वाइस चेयरमैन सुभाष सिंह चौहान, सचिव कल्पना बिस्ट व कोषाध्यक्ष रीता गोयल को कोविड-19 के साथ-साथ निरंतर कई वर्षों से मानवता की निस्वार्थ सेवा के लिए मा0 राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में प्रदेश भर से 91 स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। माननीय राज्यपाल महोदय ने उत्तराखंड के सभी स्वयंसेवकों एवं पदाधिकारियों से 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर आह्वान किया कि सभी मेरे इस रेडक्रॉस परिवार को एक बहुत बड़ा आकार देने का काम करेंगे।
सम्मान समारोह में मा0 चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के सुझाव पर मा0 राज्यपाल ने कहा कि वे सभी सांसदों, विधायकों, जिलाधिकारियों, जिला पंचायत अध्यक्षों, मेयर व अन्य प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर पैटर्न व सदस्य बनने की अपील करेंगे। डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेगा उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा में सभी हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में जूनियर रेड क्रॉस की टीम का गठन किया जाएगा और उच्च शिक्षा में सभी विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में यूथ रेड क्रॉस की टीम का गठन किया जाएगा इसके लिए भी अलग से कार्य योजना तैयार करेंगे अगले वित्तीय वर्ष में यूथ एवं जूनियर रेड क्रॉस की सभी जनपदों से टीम राज्य स्तर के शिविर में प्रतिभाग करेंगी ऐसा भी प्रस्ताव पास किया गया है। जनपद देहरादून के स्वयंसेवकों को राज्यपाल द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान प्रदान करने पर खुशी जाहिर करने वालों में डॉ रविंद्र कुमार सैनी सुनीता रावत संजय कुमार मौर्य अंजू श्रीवास्तव जाहिद हुसैन मो0 नईम कुरैशी रामबाबू विमल डॉ लक्ष्मी पुनेठा राजेंद्र सिंह गुसाईं रमेश प्रसाद रतूड़ी नंदकिशोर यादव श्याम कुंवर सूरज चंद्र मंदरवाल माला गुरुंग चंद्रपाल सिंह पुंडीर रंजीता अस्वाल तोमर सीमा नेगी परमानंद बेनीवाल सतीश कुमार जयपाल सिंह इशरत हबीब रविंद्र सिंह इत्यादि शामिल रहे।