विश्व रक्तदानदाता दिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ :देवभूमि उत्तराखंड से योगेश अग्रवाल को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया।

देहरादून@BHVN…… विश्व रक्तदानदाता दिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड द्वारा जिला रेडक्रास शाखा देहरादून के माध्यम से पैराडाइज ट्रेवलर्स इंडस्ट्रियल एरिया पटेल नगर देहरादून में रक्तदान शिविर का शुभारंभ संयुक्त रुप से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल, समाजसेवी सुशील गुप्ता तथा रेडक्रास शाखा देहरादून के चैयरमेन डॉ एमएससी ने किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि सभी रक्त की कमी से जूझते हुए रोगियों की जीवन रक्षार्थ आगामी अक्टूबर माह में 1 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संपूर्ण भारत देश में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ अठारह यूनिट रक्तदान करवाये जाने की योजना है। श्री अग्रवाल ने बताया विगत मार्च 2023 दिल्ली में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में रक्तदान संग्रहण करवाने हेतु देवभूमि उत्तराखंड से योगेश अग्रवाल को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुशील गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के साथ साथ देहदान में भी हम भारतीयों की रुचि बढ़ी है जिससे देहदान के लिए भी लोग स्वेच्छा से आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर रेडक्रास शाखा देहरादून के चैयरमेन डॉ एम एस ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन व रेडक्रास संस्था समाज में युवाओं को प्रोत्साहित कर रक्तदान करवाने के साथ साथ आपदाओं में बढ़ चढ़कर सेवा का कार्य करती है। रेडक्रास शाखा देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट ने सभी रक्तदानियो को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया। शिविर संयोजक विकास गुप्ता ने बताया कि रक्तदान दाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर हेतु युवा में उमंग और जोश नजर आ रहा है। रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने 128 वी बार रक्तदान करने पर उनका विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर योगेश अग्रवाल को ’उत्तराखंड रक्तवीर सम्मान से अलंकृत कर उनको मोमेंटो देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर अन्य सभी अतिथियों का पटके और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। शिविर में उपस्थित युवाओं द्वारा 38 यूनिट रक्तदान किया गया। जबकि 30 रक्तदानी उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह की बीमारी के कारण रक्तदान नहीं कर सके। रक्तदान शिविर में कर्नल मनवीर सिंह, संजीव अग्रवाल, मोती दीवान, के के अग्रवाल, सविता अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र कांबोज,मेनपाल सिंह,रमेश कांबोज,आशीष गोयल, नेत्रा पंडित, आकाश गुप्ता, रविकिरण, अरविन्द रौथाण, रेडक्रास की पुष्पा भल्ला, मोहन खत्री, जितेंद्र बटोलिया, मेजर प्रेमलता वर्मा, अभिलाषा गुप्ता, राघव गोयल, महेश, डॉ मोहित चावला ,अनिल वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया।