देहरादून@BHVN……. जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश में होने वाले जी 20 कार्यक्रम की तैयारी को लेकर निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारियों को शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने त्रिवेणीघाट पर आरती स्थल का निरीक्षण करते हुए आरती रिहर्सल का अवलोकन किया। साथ ही गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ गंगा आरती की प्रस्तुति को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आरती स्थल को रमणीक एवं भव्यता से सजाने हेतु, समुचित व्यवस्थाएं को सक्रियता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरती स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने त्रिवेणीघाट परिसर पर संचालित कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने त्रिवेणीघाट पर शौचालय मरम्मत कार्यों का अवलोकन करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को संपूर्ण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को साज सज्जा उद्यानीकरण के शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ढालवाला पुल के निरीक्षण के दौरान लोनिवि के अधिकारियों को पुल पर साज सज्जा आस पास उद्यानीकरण का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उप जिला अधिकारी सौरव असवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चैहान, अधि अभि लो नि वि धीरेंद्र कुमार, विद्युत विभाग, सिंचाई, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।