मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा नीट यूजी की उत्तराखंड प्रथम स्थान एवं भारतवर्ष में 320 वी रैंक हासिल करने पर शगुन गहलोत को उनके निवास पर जाकर संगठन के स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन ने कहा कि मैं बेटी शगुन गहलोत एवं उसके पिता डॉ मनोज गहलोत एवं पूरे परिवार को उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर बिटिया को आशीर्वाद के साथ यह आश्वासन देता हूं कि भविष्य में संगठन द्वारा किसी भी सहयोग की आवश्यकता पड़े तो संगठन सदैव इसके लिए तत्पर रहेगा हमारे संगठन के सभी पदाधिकारियों की ओर से मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं यह बिटिया इसी तरह आगे बढ़े अपने लक्ष्य को हासिल करें ऐसी कामना करता हूं ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री नरेश चंद्र जी ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे देव भूमि उत्तराखंड की बेटी ने नीट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए सभी परिवार जन और बिटिया बधाई की पात्र है मैं आशा ही नहीं उम्मीद करता हूं कि वह भविष्य में अपने सभी सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ती रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन प्रदेश सचिव सुरेंद्र पाल सिंह जी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे