@BHVN……..नगर पालिका परिषद् डोईवाला में स्वच्छता सप्ताह के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण के विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही उच्च न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जाने को कहा गया है।……..जिसके तहत मंगलवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना किए जाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।…….इसके अलावा सभी वार्डों में आम जनमानस के सहयोग से विशेष सफाई अभियान संचालित कर लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।………..सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया की पालिका परिषद की ओर से 18 जून को डोईवाला क्षेत्र के 4 स्थानों पर विशेष श्रमदान का आयोजन किया जाना है, जिसमें आम जनमानस से अपील की जाती है कि वह सभी श्रमदान में सहयोग प्रदान करें।……….तथा अपने घर के आस-पास स्वयं श्रमदान कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में पालिका का सहयोग करें।……..बताया की पालिका द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर भी लगाए गए हैं। आम जनमानस से अपील की जाती है कि वह सड़कों पर कूड़े को और प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंककर इन कलेक्शन सेंटर में ही डालें।