@BHVN………… संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए किसानों पर लगे फर्जी मुकदमे को वापिस लेने कि मांग की। कहा यदि मुकदमे जल्द वापसी नहीं लिए तो उग्र आंदोलन होगा।…..सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से डोईवाला तहसील में धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा किसानों पर किए फर्जी मुकदमे को वापिस लेने की मांग की गई।……जिसको लेकर डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। किसान नेता सुरेंद्र खालसा ने कहा सरकार द्वारा किसानों को डराने, धमकाने के लिए षड्यंत्र रचा गया है।…..किसान उमेद बोरा ने बताया की दो साल पूराने मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अब किसानों को अवगत कराया जा रहा है जबकि तीन कृषि कानून प्रधानमंत्री द्वारा वापस लेने के साथ किसानों पर किये मुकदमे भी वापस लेने की घोषणा की गई थी….लेकिन उत्तराखंड प्रदेश सरकार किसानों के साथ अन्याय व भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिसकी किसान घोर निन्दा करता है। किसानों ने कहा यदि किसानों के ऊपर लगे मुकदमे जल्द वापसी नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन होगा।………इस मौके पर बलवीर सिंह, मनोज नोटियाल, सुरेन्द्र राणा जितेंद्र कुमार, जाहिद अंजुम, भगवान सिंह, हरबंस सिंह, इंद्रजीत सिंह, रणबीर चौहान, लखवीर सिंह आदि मौजूद रहे