@newsportalदेहरादून – उड़ीसा मे हुई भीषण रेल दुर्घटना को लेकर सारे देश मे दुख का वातावरण है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल दुर्घटना को दुखद व कष्टकारी बताया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना मे हताहत यात्रियो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। शोक की इस घडी में उतराखन्ड की धामी सरकार ने चम्पावत एवं देहरादून मे आयोजित सभी सांस्कृतिक समारोह, रोड शो आदि निरस्त कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी मे ज्ञात हुआ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव मे चम्पावत से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
सूचना विभाग एवं एमडीडीए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “9 वर्ष उत्कर्ष के” का समापन समारोह किया गया निरस्त
देहरादून मे सूचना विभाग एवं एमडीडीए के संयुक्त तत्वावधान मे “9 वर्ष उत्कर्ष के” नामक पांच दिवसीय कार्यक्रम मे आज सांस्कृतिक कार्यक्रम व समापन समारोह आयोजित होना था, जिसे भी निरस्त कर दिया गया है।