हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नवजात शिशु स्वास्थ्य पर हुयी चर्चा
– हिमालयन हॉस्पिटल व एनएनएफ उत्तराखंड के विशेषज्ञ समूह की बैठक
डोईवाला…..BHVN@newsportal #हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट व नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम (एनएनएफ) उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विशेषज्ञ समूह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा की गयी।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के प्रिंसीपल डॉ. अशोक देवरारी ने कम वजन के शिशुओं की स्वास्थ्य देखभाल के शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए एक व्यापक मॉडयूल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. अनु सचदेवा ने दो दिवसीय बैठक का एजेंडा और कार्य योजना प्रस्तुत की। विशेषज्ञों ने छोटे और बीमार नवजात शिशुओं की देखभाल में सुधार के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मॉड्यूल को सरल बनाया जाना चाहिए। एनएनएफ इंडिया के सचिव डॉ. सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने अन्य लोगों के साथ इस बात पर जोर दिया की समान पहलुओं पर मौजूदा उपलब्ध संसाधनों के साथ सामंजस्य बिठाने की जरूरत है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एडवाइजर डॉ राजेश मेहता ने कहा कि नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए एनएनएफ की सराहना करते हुए कहा की नवजात शिशुओं की बेहतरी के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। नए पैकेज से यह अपेक्षा रहेगी की पूरे देश और उसके बाहर नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सुधार में यह कारगर होगा। बैठक में उत्तराखंड के विभिन्न संस्थानों से भी सदस्य शामिल हुए। बैठक में देश के चालीस विशेषज्ञ उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त पन्द्रह ने आनलाइन मोड से भाग लिया।