उत्तराखंड के युवा सीएम धाकड़ धामी ने यह साफ कर दिया है कि चाहे कोई मंत्री हो या आम जनता कानून सबके लिए बराबर है सीएम ने पुलिस महानिदेशक को मंत्री प्रेमचंद्र मामले में दिए थे सख्त निर्देश वहीं उत्तराखंड की पुलिस बनी सिंघम मंत्री प्रेमचंद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज

BHVN…………………..VOICE OF THE PEOPLE……………..#उत्तराखंड के युवा सीएम धाकड़ धामी ने यह साफ कर दिया है कि चाहे कोई मंत्री हो या आम जनता कानून सबके लिए बराबर है सीएम ने पुलिस महानिदेशक को मंत्री प्रेमचंद्र मामले में दिए थे सख्त निर्देश वहीं उत्तराखंड की पुलिस बनी सिंघम मंत्री प्रेमचंद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज

मंत्री प्रेमचंद्र के मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष वीडियो को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साध रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का यह भी कहना है कि एक मंत्री को अपनी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए सड़क पर ऐसे दबंगई दिखाते एक मंत्री को शोभा नहीं देता …………………..वहीं इस मामले की एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इस मामले की जांच ऋषिकेश कोतवाली के एसएचओ करेंगे
…………………..इस मामले पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पुलिस इस मामले पर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही यह भी कहा कि वीआईपी की सुरक्षा में तैनात गनर अपनी सीमा पार ना करें