BHVN@newsportal……..प्रियांशु सक्सेना
जी इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दलों के लोगों तथा इंस्टिट्यूट द्वारा स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया गया।,,,,,,हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न चुनौतियों से जूझने के बाद भी पत्रकार श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा की जा रही निष्पक्ष पत्रकारिता, सराहनीय हैं।…….मंगलवार को आयोजित गोष्ठी के समापन से पूर्व केक काटकर पत्रकारिता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक डॉ हेमचंद रयाल ने किया। गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव व राजकुमार अग्रवाल ने अपने विचार रखे।………गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि पत्रकारों को अपनी लेखनी समाज की बेहतरी के लिए आगे आकर काम करना चाहिए ताकि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के लिए अपनी लेखनी चलानी चाहिए।……..संस्कार भारती के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकार और समाज दोनों को पत्रकारों को प्रोत्साहित करना चाहिए। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने कहा कि पत्रकारिता मिशन के अनुरूप हर समाज की बेहतरी के लिए पत्रकारों को काम करना चाहिए।
इस अवसर पर पत्रकार ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना, आशीष यादव, भारत गुप्ता, पारस गुप्ता, ओमकार सिंह, राजाराम जोशी, समेत इंस्टिट्यूट के शिक्षक व कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।