उत्तराखंड सरकार के काबिना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के कुकृत्य को उत्तराखंड की जनता बर्दास्त नहीं करेंगी
उत्तराखंड क्रांति दल की ऋषिकेश में एक युवक की पिटाई में संलिप्त काबिना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल लोक आचरण की निंदा व दुर्व्यवहार को लेकर पार्टी कार्यालय में दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए0 पी0 जुयाल जी की अध्यक्षकता में हुई। बैठक में ऋषिकेश में घटित सरकार के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के द्वारा युवक की पिटाई व दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करी। श्री जुयाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दल पहाड़ के अस्मिता के सवाल को लेकर प्रेम चंद अग्रवाल का घोर विरोध करेगा। प्रेम चंद अग्रवाल कि पहाड़ विरोधी मानसिकता है जो माफ़ी के लायक नहीं है। अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने व वीआईपी नाम पर बयान बाजी करने से लेकर ऋषिकेश में ऐसे दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम दे चुके है। ऐसे पहाड़ विरोधी व्यक्ति को सबक सीखना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि दिनांक 06-05-2023 को दल जिला मुख्यालय देहरादून में प्रदर्शन करेगा व माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नाम ज्ञापन भेजा जायेगा। ऋषिकेश शहर में यहां की स्थानीय यूनिट केंद्रीय महामंत्री मोहन असवाल के नेतृत्व में आंदोलन की रूप रेखा तैयार करेगा। बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि दल जन मुद्दों जन जागरण अभियान कि शुरुआत की जानी चाहिए तथा सत्ताधारी पार्टी द्वारा किये गये भर्ती घोटालों से लेकर तथा महिलाओं युवकों हुए हत्या हमले व गुमशुधियों को लेकर घटनाओं की पोल जनता के बीच खोलेगा. इस अवसर पर दीपक गैरोला, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत,पंकज व्यास,शंति भट्ट,लताफट हुसैन, विजय बौडाई, मोहन असवाल,देवेश्वर भट्ट, रमा चौहान ,विपिन रावत,बिजेंद्र रावत,संजय डोभाल,सुलोचना ईष्ठवाल, उत्तरा पंत बहुगुणा,मधु चौहान,पुष्पा नेगी,पंकज पोखरियाल, पंकज उनियाल, के एस राणा, राजेन तोपवाल आदि उपस्थित रहे।
सुनील ध्यानी
केंद्रीय उपाध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल