डोईवाला ……….BHVN………#मई माह के आखरी सप्ताह में होने वाले जी–20 सम्मेलन के लिए ऊर्जा निगम ने भी अपनी तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए विभाग के तमाम बड़े अधिकारी और कर्मचारी लगातार फील्ड में बने हुए हैं।………………बुधवार को भारी बारिश के बावजूद भी ऊर्जा निगम के अधिकारियों की टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रानीपोखरी और ऋषिकेश तक विद्युत पोल की शिफ्टिंग के कार्य का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सड़क की जद में आ रहे विद्युत पोल को स्थानांतरित करने से संबधी, झूलते बिजली के तार का दुरुस्तीकरण, कई स्थानों पर बिजली लाइन को अंडर ग्राउंड करने के संबधी कार्यों का निरीक्षण किया।……….अधिकारियों ने जी 20 सम्मेलन को देखते हुए सभी कार्य जल्दी पूरे कर लेने की बात कही। रानीपोखरी विद्युत सब स्टेशन के जेई रिशीराम ने बताया कि अधिकारियों ने सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संतुष्टि जताई। शासन स्तर से मिले दिशा निर्देशों के बाद ऊर्जा निगम बिजली से संबधित सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है…………..निरीक्षण करने वाली में ऊर्जा निगम के एमडी अनिल कुमार, निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद, चीफ़ इंजीनियर एमआर आर्य, एसई गौरव शर्मा, अधिशासी अभियंता डोईवाला वीके सिंह, अधिशासी अभियंता ऋषिकेश शक्ति प्रसाद आदि मौजूद थे।