किसानों ने की पुलवामा हमले की जांच की मांग

#BHVN………..# संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर पुलवामा हमले की जांच की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति व किसानों को गन्ने के बकाया भुगतान करने तथा सोंग नदी में आवंटन किए खनन पट्टों को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।………#मंगलवार सुबह 11 बजे गन्ना सोसायटी में संयुक्त किसान मोर्चे ने बैठक की और जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।किसान सभा जिला उपाध्यक्ष याक़ूब अली ने कहा कि मिल द्वारा अभी 75 दिन का भुगतान दिया जाना शेष है जबकि 15 अप्रैल को गन्ने का पैराई सत्र समाप्त हो चुका है……..#किसान नेता रणबीर चौहान और उमेद बोरा ने कहा भाजपा सरकार 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर मेन मुददों से जनता का ध्यान हटाकर चाहती है ताकि पुलवामा हमले पर सही जांच न हो और देश मे बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे जनता के मुद्दे गौण हो जायें।………#मोर्चा अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह व किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि पुलवामा हमला देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा हमला था जिसमे हमने अपने 40 बहादुर सैनिकों को खोया। कहा की तत्कालीन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और भाजपा नेता ने केंद्र की सरकार पर इल्जाम लगाते हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसकी किसान मोर्चा कड़े शब्दों में निंदा करता है।…….#किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर पुलवामा हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की। साथ ही अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए खनन पट्टों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।……..#किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, किसान सभा मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, किसान नेता गुरदीप सिंह, जगजीत सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान प्रेम सिंह, गुरचरण सिंह, एडवोकेट मनोहर सिंह सैनी, महेश लोधी, इलियास अली, किरण कुमार, संदीप सिंह, किशन सिंह, इन्दर जीत सिंह, हरबंश सिंह आदि उपस्थित थे।