भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

#BHVN……… #शुक्रवार दिनांक 21 अप्रैल 2023, भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
भारतीय वैश्य महासंघ के देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल ने भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून तथा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण की ओर से सभी पत्रकार बंधुओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए बताया कि भारतीय वैश्य महासंघ का गठन वर्ष 2015 में वैश्य समाज (जिसमें लगभग वैश्य समाज की 400 उपजातियां सम्मिलित हैं) के उत्थान व वैश्य समाज की सभी उपजातियों को एक मंच पर एकत्रित करने तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। उसी दिशा में भारतीय वैश्य महासंघ निरंतर प्रयत्नशील रहा है। भारतीय वैश्य महासंघ गत 8 वर्षों से रचनात्मक कार्यों के द्वारा अपने उद्देश्य का निर्वहन निरंतर करता चला आ रहा है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष होली मिलन,तीज महोत्सव और दीपावली के पावन पर्व पर मां लक्ष्मी की महाआरती जैसे लोकप्रिय और भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं।ऐसे ही रचनात्मक कार्यों की कड़ी में वैश्य महासंघ द्वारा आगामी 28 मई 2023 को विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिस के संबंध में भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल जी ने विस्तृत रूप से पत्रकार साथियों के साथ चर्चा कर विषय रखा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने बताया कि भारतीय वैश्य महासंघ अपने समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहा है और समय-समय पर अपनी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर निरंतर प्रोत्साहित करता रहा है। इसी प्रकार इस वर्ष महानगर देहरादून से हमारे समाज की कन्या कुमारी आकांक्षा गुप्ता द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चतुर्थ रैंक प्राप्त कर हमारे महानगर देहरादून का नाम रोशन किया है।जो कि वैश्य समाज के लिए गर्व की बात तो है ही,साथ ही साथ ऐसी छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी प्रकार समाज की किसी भी गरीब कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। इसी कड़ी में पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा दिनांक 28 मई 2023 को छठवां वैश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवती अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर विवाह के लिए अपना योग्य जीवनसाथी चुन सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवक-युवतियों का विवरण स्मारिका (जो कि समस्त भारतवर्ष में प्रसारित की जाती है) में प्रकाशित किया जाएगा। युवक-युवतियों को भी इस स्मारिका की एक प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को इस वर्ष भी लाभ होगा।उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग 700 युवक-युवतियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा कर परिचय सम्मेलन में भाग लिए जाने की संभावना है इस सम्मेलन के माध्यम से सभी युवक-युवती अपना योग्य जीवनसाथी का चुनाव कर सकते हैं। सम्मेलन में लगभग 300 युवक-युवतियों के रजिस्ट्रेशन संस्था द्वारा अभी तक किए जा चुके हैं। और लगभग 700 युवक-युवतियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए जाने की संभावना है। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में पत्रकार साथियों का जिस प्रकार से पूर्व में सहयोग मिला है उसी प्रकार अब भी मिलेगा और निरंतर मिलता रहेगा ऐसी आशा है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल के अतिरिक्त, प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, देहरादून महानगर अध्यक्ष श्री विनोद गोयल, महानगर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल, महानगर महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल, श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, श्री अजय गर्ग, श्री सुधीर अग्रवाल ,श्री देवेंद्र गोयल, श्री अनिल कुमार गोयल, श्री विनीत सिंगल,श्री राधेश्याम गोयल,श्री ऊपेंद्र भोला,श्री शिखर कुच्छल, श्री संजय गर्ग, श्री संजीव गुप्ता, श्री नीरज गुप्ता, श्रीमती अरुण लता गोयल, श्रीमती अनू गोयल, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।