मातृत्व दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान – पोस्टर प्रदर्शनी व नाटक के जरिये महिलाओं को किया जागरूक


डोईवाला#BHVN…….. हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से सीएचसी डोईवाला में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं से क्विज के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी।
गुरुवार को नर्सिंग कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से सीएचसी डोईवाला में जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सीएमएस डॉ. केएस भंडारी ने कहा कि महिलाओं की मातृत्व सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। गर्भावस्था, प्रसव और प्रसव बाद महिलाओं को उचित स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जाए ताकि प्रसव के दौरान या बच्चे को जन्म देने के कारण किसी भी महिला की मौत न हो। बच्चे के जन्म के कारण माताओं की मौत के मामले में भारत की स्थिति बहुत खराब है। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नाटक व पोस्टर प्रदर्शनी के के माध्यम से अस्पाताल आने वाली महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपमा जार्ज, डॉ. कंचन बाला, लक्ष्मी कुमार, गीता सिंह, पूजा रावत ने अपना सहयोग दिया।