वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन

#BHVN……….. वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने तहसील मुख्यालय डोईवाला में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व देश के रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।……….सोमवार को तहसील परिसर में उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के बैनर तले प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की और केंद्र सरकार से सैनिकों के हित में निर्णय करने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।………पूर्व सैनिकों ने मांगे करते हुए कहा की फिटमैन्ट फैक्टर को सबके लिए बराबर किया जाए व मिलिट्री सर्विस पर एमएसपी सभी रैंको का एक समान हो। साथ ही सैनिक एवं अधिकारी अपगता विकलांगता की पेंशन एक समान हो तथा सभी पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्त सैनिकों को ओआरओपी का लाभ दिया जाए।……..पूर्व सैनिक एवं संगठन अध्यक्ष आनंद राणा ने कहा की सभी पूर्व सैनिक काफी लंबे समय से पे बैण्ड के निर्णय की प्रतिक्षारत थे परंतु जो रिविजन हुआ वह सभी पूर्व सैनिकों के लिए चिंता का विषय बन गया।………पूर्व सैनिक योगेश पुंडीर ने कहा की सेवा के दौरान शारीरिक एवं मानसिक स्थिति समय व परिस्थितियों में सभी रैक समान रूप से भुक्तभोगी होते है। इसलिए जल्दी सैनिकों के हित में फैसला लेकर सैनिकों की नाराजगी को दूर किया जाए।……….#ज्ञापन देने वालों में राजपाल सिंह नेगी, सुशील शर्मा, विजय सिंह, हर्ष रावत, प्रदीप सिंह, राजेंद्र आदि थे।