फुटबॉल स्वास्थ्य के साथ साथ खिलाड़ीयो में खेल की भावना और टीम भावना को भी जीवित रखने का एक महात्वपूर्ण कदम हैं।

देहरादून#BHVN………………. पवेलियन ग्राउंड देहरादून में एक दिवस 40 प्लस और 50 प्लस शहीद उपदेश पंत और स्वर्गिये चमन दीक्षित मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट सफला पूर्व उत्तराखंड फुटबॉल क्लब द्वारा किया गया।…….आयोग श्री सौरभ दीक्षित, दीपक दीक्षित और श्री संजीव अरोड़ा जी ने बताया कि वतेरन फुटबॉल स्वास्थ्य के साथ साथ खिलाड़ीयो में खेल भावना और टीम भावना को भी जीवित रखने के एक महात्वपूर्ण कदम हैं।
टूर्नामेंट में 50 + में दून डायमंड विजेता राही और उत्तराखंड एफसी उपविजेता राही। बेस्ट प्लेयर श्री मनीष शर्मा, बेस्ट गोलकीपर श्री संजय दत्त बेस्ट डिफेंडर श्री नंदलाल बेस्ट हाफ श्री सुरेंद्र पुन रहे..
टूर्नामेंट में 40+ में महिंद्रा बॉयज विजेता राही और संडे क्लब दिल्ली उपविजेता राही। बेस्ट प्लेयर में बेस्ट गोलकीपर श्री राहुल बेस्ट डिफेंडर राजेश रौथन बेस्ट स्ट्राइकर भूपेंद्र ठाकुर और बेस्ट हाफ डिपेंडेंट असवाल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन सिंह खत्री, श्री मुनेश शर्मा और भूपेंद्र कठैत थे। क्या उत्थान पर श्रीमती रश्मी पंत धरमपत्नी शहीद उपदेश पंत को उत्तराखंड फुटबॉल क्लब कि और से विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया..

मोहन सिंह खत्री
वरिष्ठ आंदोलनकारी
कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी