डोईवाला सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंजेनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन स्टूडेंट क्लब ऐक्टिविटी के अंतर्गत नर्चर नेचर क्लब द्वारा संस्थान के प्रांगण मे छायादार व फलदार पेड़ लगाए। साथ ही गुलाब, गुड़हल, कनेर, आदि फूलों के पौधे भी रोपे। वहीं दूसरे दिन स्पोर्ट्स क्लब ने बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें हरेन्द्र (डीपीएमटी) ने प्रथम स्थान तथा नितिन (डीपीटी) ने दूसरा स्थान हासिल किया।
क्लब कोऑर्डिनेटर एवं खेल प्रशिक्षक राजेश यादव ने छात्रों को उत्साहवर्धन किया और भविष्य मे भी इसी प्रकार की गतिविधिओ मे बढ़ चढकर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब इंचार्ज पार्थ सारथी दास ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।